चूरू. जिला मुख्यालय के रोडवेज बस स्टैण्ड के सामने शुक्रवार शाम चूरू के पूर्व विधायक हाजी मकबूल मण्डेलिया के कथित पीए शिवकुमार शर्मा को बिना हेलमेट और बिना मास्क, दुपहिया वाहन चलाने पर लेडी पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने रोका तो वे अपना रौब दिखाते नजर आए. उन्होने पुलिस को अपना नाम तक बताने से इंकार कर दिया. फोन भी करवाए जब आम लोगों ने लेडी पुलिस टीम पर कार्रवाई करने का दवाब बनाया तो टीम ने कार्रवाई भी की.
हालांकि लेडी पुलिस टीम ने पीए के रसुख का ख्याल रखते हुए नए एमवी एक्ट में कार्रवाई ना कर बिना मास्क वाहन चलाने का 500 रुपए का चालान काटा, जिसके बाद चालान कटने से खफा हुए पूर्व विधायक हाजी मकबूल मण्डेलिया के कथित पीए और निवर्तमान ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष शर्मा ने मौके पर कवरेज कर रहे पत्रकारों को भी देख लेने की धमकी दे डाली.
यह भी पढ़ें- जोधपुर: महिला का धर्म परिवर्तन करवाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला, जांच में जुटी पुलिस
इस दौरान निवर्तमान ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष ने ना तो हेलमेट लगा रखा था और नाही मास्क पहन रखा था, जिसके बावजूद उनके रसूख के चलते उनका नए एमवी एक्ट के तहत बिना हेलमेट का उनका चालान नहीं कटा.