चूरू. अवैध हथियार के साथ शिक्षा विभाग के एलडीसी अरविंद सैनी को दुधवाखारा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से पिस्तौल सहित खाली मैगजीन बरामद की है. साथ ही पुलिस ने आरोपी को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया, जहां से कोर्ट ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा दिया है.
मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए गए पुलिस के अभियान के तहत चूरू की निकटवर्ती दूधवाखारा थाना पुलिस ने शिक्षा विभाग के एक कार्मिक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी युवक से दूधवाखारा थाना पुलिस ने 9mm की एक पिस्टल सहित खाली मैगजीन बरामद की है.
पढ़ें- मंत्री के दखल के बाद ब्रह्मपुरी थाने में FIR दर्ज, कमिश्नर ने SHO को किया सस्पेंड
दूधवाखारा थाना पुलिस ने यह कार्रवाई गश्त के दौरान कड़वासर बस स्टैंड पर की. बता दें कि गिरफ्तार आरोपी युवक शहर के वार्ड नंबर- 59 का निवासी हैं, जो चूरू शिक्षा विभाग में एलडीसी के पद पर कार्यरत हैं. आरोपी युवक यह अवैध हथियार कहा से और किस लिए लाया इसका अभी खुलासा नही हो पाया है.