चूरू.जिले में स्वतंत्रता दिवस को गठित की गई लेडी पुलिस पेट्रोलिंग टीम अब सड़कों पर उतर चुकी है. जिसके बाद शहर के मनचलों में हड़कंप मच गया. समझाइश के बाद इस टीम ने एक ही दिन में 6 लोगों पर कारवाई भी की.
लेडी पुलिस पेट्रोलिंग टीम का अभी शहर के तीन मुख्य सड़क मार्गो पर मूवमेंट बढ़ा है. स्कूटी लेकर यह टीम विशेषकर ऐसे स्थानों पर अपनी नजरें बनाए हुए हैं. वहीं महिलाओं और युवतियों की आवाजाही अधिक है. टीम के नोडल अधिकारी एएसपी प्रकाश शर्मा ने विश्वास दिलाया कि महिलाएं अब अपने आपको सुरक्षित समझें.
पढ़ेंः चूरू एसपी की हर तरफ हो रही तारीफ...रक्षाबंधन पर किया ये काम
बता दें कि चूरू की पहली महिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने मनचलों के खिलाफ सख्त एक्शन प्लान तैयार कर इस टीम को विशेषकर महिलाओं संबंधी अपराधों पर लगाम लगाने के लिए गठित किया है. मोबाइल व वायरलैस सेट से लेस इस गश्ती दल को अब थानाधिकारी भी इनपुट दे रहे हैं.