चूरू. देश और प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट है. राजस्थान में भी 31 से मार्च तक लॉकडाउन है. चूरू जिले का चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग पूरी सतर्कता बरत रहा है. जिले के लिए अच्छी की खबर है कि, अब तक एक भी कोरोना वायरस का पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. इसके बावजूद भी एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने जिला मुख्यालय पर 100 बैड का और ब्लॉक स्तर पर 50-50 बैड की केपेसिटी के आइसोलेशन वार्ड बनाये हैं.
चूरू में जिला मुख्यालय पर जिला नर्सिंग केंद्र को आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. यहां जरूरत होने पर 200 बैड लगाए जा सकेंगे. ब्लॉक लेवल पर सरकारी हॉस्टल और दूसरी बिल्डिंग्स में भी ये वार्ड तैयार किये गए हैं. नर्सिंग प्रशिक्षण केंद्र के साथ ही डीबी राजकीय अस्पताल में भी 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने डीबी अस्पताल में कोरोना वायरस संदिग्ध व्यक्तियों के लिए लाइब्रेरी कक्ष में अलग से ओपीडी बनाई है और आईसीयू में भी कोरोना वायरस संदिग्ध को रखने के लिए बेड लगाए गए हैं.
जिले में हालांकि अभी तक जिले में एक भी व्यक्ति को कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रसित होने का मामला सामने नहीं आया है. कोरोना वायरस के संदिग्ध व्यक्ति चिकित्सा विभाग की निगरानी में है. फिर भी एहतियातन जिला मुख्यालय पर 100 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है.