ETV Bharat / state

चूरू: अंतर्राज्यीय फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा, पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में किया पेश

author img

By

Published : Jan 21, 2021, 8:37 PM IST

चूरू की तारानगर पुलिस ने बुधवार को ठगी करने वाले गिरोह के 10 युवक को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने गुरुवार को सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया.

Cheating case in churu,  Rajasthan News
पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में किया पेश

तारानगर (चूरू). जिले की तारानगर पुलिस ने बुधवार अंतरराज्यीय फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया था. मामले में पुलिस ने क्रेडिट कार्ड से ठगी करने वाले गिरोह के 10 युवक को गिरफ्तार किया था. गुरुवार को पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया. न्यायालय ने आरोपियों को 7 दिनों के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है.

बता दें कि तारानगर क्षेत्र में फर्जी कॉल सेंटर के जरिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और एटीएम कार्ड से बैंकों में जमा राशि की ठगी का मामला सामने आ रहा था. मामला सामने आने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक ने एक टीम का गठन किया. टीम ने मामले में 10 युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में युवकों ने ठगी की वारदात करना कबूल किया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 27 मोबाइल, 40 सिम कार्ड, 19 डेबिट कार्ड, चेकबुक और 4 लाख 3 हजार रुपए नगद बरामद किया. साथ ही 2 गाड़ियां भी जब्त की गई.

पढ़ें- चूरू: अंतर्राज्यीय फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, ठगी करने वाले गिरोह के 10 युवक गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार आरोपी फर्जी सिम और मोबाइल से विभिन्न एजेंटों के माध्यम से क्रेडिट कार्ड का डाटा प्राप्त करते थे. इसके बाद खुद को बैंक अधिकारी बता कर क्रेडिट कार्ड के बारे में गोपनीय जानकारियां लेते थे. इसके बाद पेमेंट गेटवे की सहायता से पैसा ट्रांसफर करवा लेते थे. आरोपी एक जगह ठगी करने के बाद पहला मोबाइल बंद कर लेते और कॉल सेंटर भी बदल लेते थे.

मामले में पुलिस ने विनय, निखिल, मोहित, रमनदीप, कायल, अविनाश, कौशल, मयंक, तरनदीप और रोहन को तारानगर के निर्माणाधीन राजकीय महिला महाविद्यालय के पास से गिरफ्तार किया था.

तारानगर (चूरू). जिले की तारानगर पुलिस ने बुधवार अंतरराज्यीय फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया था. मामले में पुलिस ने क्रेडिट कार्ड से ठगी करने वाले गिरोह के 10 युवक को गिरफ्तार किया था. गुरुवार को पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया. न्यायालय ने आरोपियों को 7 दिनों के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है.

बता दें कि तारानगर क्षेत्र में फर्जी कॉल सेंटर के जरिए क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और एटीएम कार्ड से बैंकों में जमा राशि की ठगी का मामला सामने आ रहा था. मामला सामने आने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक ने एक टीम का गठन किया. टीम ने मामले में 10 युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पूछताछ में युवकों ने ठगी की वारदात करना कबूल किया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 27 मोबाइल, 40 सिम कार्ड, 19 डेबिट कार्ड, चेकबुक और 4 लाख 3 हजार रुपए नगद बरामद किया. साथ ही 2 गाड़ियां भी जब्त की गई.

पढ़ें- चूरू: अंतर्राज्यीय फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, ठगी करने वाले गिरोह के 10 युवक गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार आरोपी फर्जी सिम और मोबाइल से विभिन्न एजेंटों के माध्यम से क्रेडिट कार्ड का डाटा प्राप्त करते थे. इसके बाद खुद को बैंक अधिकारी बता कर क्रेडिट कार्ड के बारे में गोपनीय जानकारियां लेते थे. इसके बाद पेमेंट गेटवे की सहायता से पैसा ट्रांसफर करवा लेते थे. आरोपी एक जगह ठगी करने के बाद पहला मोबाइल बंद कर लेते और कॉल सेंटर भी बदल लेते थे.

मामले में पुलिस ने विनय, निखिल, मोहित, रमनदीप, कायल, अविनाश, कौशल, मयंक, तरनदीप और रोहन को तारानगर के निर्माणाधीन राजकीय महिला महाविद्यालय के पास से गिरफ्तार किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.