ETV Bharat / state

चूरू: बिसाऊ बाईपास के पास सड़क हादसा, एक महिला सहित 4 लोग घायल - सड़क हादसा

चूरू जिले में बिसाऊ बाईपास के पास बाइक और कार की भिड़ंत में एक महिला सहित 4 लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज राजकीय भर्तिया अस्पताल में चल रहा है.

Chrru News, सड़क हादसा
चूरू में सड़क हादसा
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 9:13 AM IST

चूरू. जिले में बिसाऊ बाईपास के पास बाइक और कार की भिड़ंत में एक महिला सहित 4 लोग घायल हो गए. हादसे में घायल हुए सभी लोगों को निजी वाहनों की सहायता से राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया, जहां सभी का चिकित्सक उपचार कर रहे हैं.

पढ़ें: Special: जैसलमेर के लोंगेवाला में 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध की कहानी, सुनिए नायक भैरो सिंह राठौड़ की जुबानी...

घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले युवक ने बताया कि बाइक पर 3 युवक सवार थे, जो बिसाऊ बाईपास के पास स्थित पेट्रोल पंप से तेल भरवाकर आ रहे थे. तभी तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने बाइक सवार युवकों को अपनी चपेट में ले लिया. बताया जा रहा है कि जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त बाइक सवार युवक ने हेलमेट लगा रखा था. साथ ही एक ही बाइक पर तीन युवक सवार थे.

चूरू में सड़क हादसा

पढ़ें: SPECIAL : केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान पर निर्भर 200 परिवार...आर्थिक संकट से जूझ रहे रिक्शा चालक, नेचर गाइड

हादसे में बाइक सवार तीन युवकों सहित कार सवार एक महिला को भी चोटें आई है. वहीं, हादसे में घायल हुए सभी लोगो की हालत स्थिर बताई जा रही है. बाइक सवार युवकों के सिर और हाथ में अधिक चोटे आई हैं. वहीं, अस्पताल चौकी पुलिस ने भी हादसे की जानकारी संबंधित थाना पुलिस को दे दी है.

पुलिस सख्त, फिर भी नहीं मान रहे लापरवाह
चूरू पुलिस इन दिनों सख्ती के मूड में है. वो बिना हेलमेट और बाइक पर दो से अधिक लोगों के बैठने पर चालान बना रही है. पुलिस ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ भी कारवाई कर रही है, जो शराब पीकर या लापरवाही से वाहन को चला रहे हैं. इसके बावजूद कई लापरवाह लोग ऐसे भी हैं, जो नियमो की धज्जियां उड़ाते है और मोटर व्हीकल एक्ट के कानून की अवेहलना कर रहे हैं.

चूरू. जिले में बिसाऊ बाईपास के पास बाइक और कार की भिड़ंत में एक महिला सहित 4 लोग घायल हो गए. हादसे में घायल हुए सभी लोगों को निजी वाहनों की सहायता से राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया, जहां सभी का चिकित्सक उपचार कर रहे हैं.

पढ़ें: Special: जैसलमेर के लोंगेवाला में 1971 में हुए भारत-पाक युद्ध की कहानी, सुनिए नायक भैरो सिंह राठौड़ की जुबानी...

घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले युवक ने बताया कि बाइक पर 3 युवक सवार थे, जो बिसाऊ बाईपास के पास स्थित पेट्रोल पंप से तेल भरवाकर आ रहे थे. तभी तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने बाइक सवार युवकों को अपनी चपेट में ले लिया. बताया जा रहा है कि जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त बाइक सवार युवक ने हेलमेट लगा रखा था. साथ ही एक ही बाइक पर तीन युवक सवार थे.

चूरू में सड़क हादसा

पढ़ें: SPECIAL : केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान पर निर्भर 200 परिवार...आर्थिक संकट से जूझ रहे रिक्शा चालक, नेचर गाइड

हादसे में बाइक सवार तीन युवकों सहित कार सवार एक महिला को भी चोटें आई है. वहीं, हादसे में घायल हुए सभी लोगो की हालत स्थिर बताई जा रही है. बाइक सवार युवकों के सिर और हाथ में अधिक चोटे आई हैं. वहीं, अस्पताल चौकी पुलिस ने भी हादसे की जानकारी संबंधित थाना पुलिस को दे दी है.

पुलिस सख्त, फिर भी नहीं मान रहे लापरवाह
चूरू पुलिस इन दिनों सख्ती के मूड में है. वो बिना हेलमेट और बाइक पर दो से अधिक लोगों के बैठने पर चालान बना रही है. पुलिस ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ भी कारवाई कर रही है, जो शराब पीकर या लापरवाही से वाहन को चला रहे हैं. इसके बावजूद कई लापरवाह लोग ऐसे भी हैं, जो नियमो की धज्जियां उड़ाते है और मोटर व्हीकल एक्ट के कानून की अवेहलना कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.