ETV Bharat / state

नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस ने लहराया परचम, भाजपा सिमटी 11 सीटों पर...3 पर निर्दलीयों ने जमाया अपना कब्जा - राजलदेसर की खबर

स्थानिय नगर निकाय चुनावों में कांग्रेस और भाजपा के कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा. जिसमें कांग्रेस के दिग्गज और पुराने राजनीति के माहिर खिलाड़ी माने जाने वाले थानाराम सैनी को निर्दलीय मोहम्मद बिलाल से 172 मतों से हार का सामना करना पड़ा.

चूरू नगर निकाय चुनाव, Churu Municipal Body Election
नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस ने लहराया परचम
author img

By

Published : Jan 31, 2021, 7:52 PM IST

तारानगर (चूरू). स्थानिय नगर निकाय चुनावों में कांग्रेस और भाजपा के कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा. जिसमें कांग्रेस के दिग्गज और पुराने राजनीति के माहिर खिलाड़ी माने जाने वाले थानाराम सैनी को निर्दलीय मोहम्मद बिलाल से 172 मतों से हार का सामना करना पड़ा.

नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस ने लहराया परचम

कांग्रेस के ही दिग्गज नेता पीसीसी सदस्य पुष्कर दत्त इन्दौरिया को हार का सामना करना पड़ा, वहीं भाजपा के पिछले कार्यकाल में पालिका उपाध्यक्ष रहे मोहम्मद अयूब पटवा को कांग्रेस के सुहैल खान से 116 मतों से हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ हाल ही में भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बने जमरदीन तेली को मात्र 2 मतों से गणेश उर्फ धोलू से हार का सामना करना पड़ा. वार्ड 30 से भाजपा के सक्रिय नेता रहे सुशील सरावगी और कांग्रेस के ओमप्रकाश सरावगी में कांटे की टक्कर रही. जिसमें सुशील सरावगी ने ओमप्रकाश सरावगी को मात्र 3 मतों से मात देकर विजय हासिल की.

पढ़ेंः पपला गुर्जर: हर एक प्लानिंग लीक कर देता जवान, Add SP ने सभी पुलिसकर्मियों के मोबाइल कराए बंद

वहीं, पूर्व पालिकाध्यक्ष रहे और तीन बार लगातार पार्षद रहे डाॅ. भंवर सिंह भाटी के पुत्र सहदेव सिंह भाटी ने भाग्य आजमाया और कांग्रेस से निर्दलीय और अब भाजपा में आये सुनिल कुमार भोजक को 99 मतों हराया. प्रदेश कांग्रेस सदस्य और कांग्रेस के दिग्गज नेता पुष्कर दत्त इन्दौरिया को भाजपा के कपिल शर्मा ने 163 मतों से हराया. इसके साथ ही कांग्रेस के चैयरमैन रहे मदनमोहन शर्मा ने कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर भाजपा से अपने पुत्र शिवकुमार को चुनाव लड़ाया और 236 मतों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की.

चुनाव परिणाम पर नजर डाले तों नगरपालिका बोर्ड कांग्रेस का बनना तय है. वार्ड पार्षदों के अनुसार चर्चाओं की बात करे तों कमान दो बार पूर्व पालिकाध्यक्ष रहे जसंवत स्वामी और युवा प्रत्याशी सहदेव सिंह भाटी के हाथों में नजर आ रही है, क्योकि चर्चा के अनुसार स्वामी कांग्रेस खेमे में करीब आधा दर्जन पार्षद बताए जा रहे हैं.

पढ़ेंः उदयपुर चुनाव परिणामः फतेहनगर में भाजपा, सलूंबर में कांग्रेस तो भिंडर में जनता सेना का बना बोर्ड

वहीं, विधायक नरेन्द्र बुडानियां के पुराने भरोसेमंद रहे पूर्व चैयरमैन डाॅ. भंवरसिंह भाटी के पुत्र और सहदेव सिंह भाटी चैयरमैन सीट की फ्रेम में सही और सटीक साबित होते हैं. वहीं, अल्पसंख्यक सीटों की बात करे तों कुल 8 सीटें अल्पसंख्यक समाज ने कांग्रेस को दी हैं. अल्पसंख्यक समाज से याकुब खां को पालिकाध्यक्ष की दावेदारी में कमजोर नही आंका जा सकता है. कुल 35 वार्ड से 87 प्रत्याशी ने अपना भाग्य आजमाया, जिसमे 20 पर कांग्रेस, 12 पर भाजपा और 3 सीटें निर्दलीय के खाते में गई.

सबसे बड़ी जीत भाजपा से मंजू देवी 512 वोट और सबसे कम अंतर की जीत 2 वोटों से कांग्रेस से गणेश कुमार ने हासिल की. पालिका चुनाव में 24 महिला प्रत्याशीयों ने चुनाव लड़ा और 12 सीटों पर जीत हासिल की. उपखण्ड अधिकारी मोनिका जाखड़ ने बताया कि पालिका चुनाव 2021 की मतगणना कार्य रविवार को सम्पन्न हुआ. जिसमें 20 उम्मीदवार कांग्रेस, 12 भारतीय जनता पार्टी के और 3 निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए.

राजलदेसर में घोषित हुए चुनाव परिणाम, भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी हैं बराबरी पर...

राजलदेसर (चूरू). नगरपालिका चुनाव 2021 के तहत हुए चुनाव के परिणाम रविवार को घोषित किए गए. जिसके तहत राजलदेसर के 35 वार्डों के मतदान की गणना आज की गई. जिसमें भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी बराबर हैं. सात निर्दलीय प्रत्याशी जीते हैं.

राजलदेसर क्षेत्र में भाजपा के 14 और कांग्रेस के 14 और निर्दलीय 7 प्रत्याशी विजयी घोषित हुए हैं. जिनमें से तीन प्रत्याशी चुनाव से पूर्व ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। जिसमे से दो भाजपा के थे तथा एक निर्दलीय.

राजलदेसर नगर पालिका में निर्दलीयों के समर्थन से ही बोर्ड बनाया जाएगा. इसलिए यहां पर सभी की नजर निर्दलीयों पर हैं. इसमें भाजपा और कांग्रेस के शीर्ष नेता निर्दलीयों को अपनी ओर लेकर अपना-अपना बोर्ड बनाने का दावा कर रहे हैं. इसलिए वे विजय प्रत्याशियों को बाड़ेबंदी भी कर चेयरमैन के लिए अपने पक्ष में मतदान की अपील का प्रयास कर रहे हैं.

तारानगर (चूरू). स्थानिय नगर निकाय चुनावों में कांग्रेस और भाजपा के कई दिग्गजों को हार का सामना करना पड़ा. जिसमें कांग्रेस के दिग्गज और पुराने राजनीति के माहिर खिलाड़ी माने जाने वाले थानाराम सैनी को निर्दलीय मोहम्मद बिलाल से 172 मतों से हार का सामना करना पड़ा.

नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस ने लहराया परचम

कांग्रेस के ही दिग्गज नेता पीसीसी सदस्य पुष्कर दत्त इन्दौरिया को हार का सामना करना पड़ा, वहीं भाजपा के पिछले कार्यकाल में पालिका उपाध्यक्ष रहे मोहम्मद अयूब पटवा को कांग्रेस के सुहैल खान से 116 मतों से हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ हाल ही में भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बने जमरदीन तेली को मात्र 2 मतों से गणेश उर्फ धोलू से हार का सामना करना पड़ा. वार्ड 30 से भाजपा के सक्रिय नेता रहे सुशील सरावगी और कांग्रेस के ओमप्रकाश सरावगी में कांटे की टक्कर रही. जिसमें सुशील सरावगी ने ओमप्रकाश सरावगी को मात्र 3 मतों से मात देकर विजय हासिल की.

पढ़ेंः पपला गुर्जर: हर एक प्लानिंग लीक कर देता जवान, Add SP ने सभी पुलिसकर्मियों के मोबाइल कराए बंद

वहीं, पूर्व पालिकाध्यक्ष रहे और तीन बार लगातार पार्षद रहे डाॅ. भंवर सिंह भाटी के पुत्र सहदेव सिंह भाटी ने भाग्य आजमाया और कांग्रेस से निर्दलीय और अब भाजपा में आये सुनिल कुमार भोजक को 99 मतों हराया. प्रदेश कांग्रेस सदस्य और कांग्रेस के दिग्गज नेता पुष्कर दत्त इन्दौरिया को भाजपा के कपिल शर्मा ने 163 मतों से हराया. इसके साथ ही कांग्रेस के चैयरमैन रहे मदनमोहन शर्मा ने कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर भाजपा से अपने पुत्र शिवकुमार को चुनाव लड़ाया और 236 मतों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की.

चुनाव परिणाम पर नजर डाले तों नगरपालिका बोर्ड कांग्रेस का बनना तय है. वार्ड पार्षदों के अनुसार चर्चाओं की बात करे तों कमान दो बार पूर्व पालिकाध्यक्ष रहे जसंवत स्वामी और युवा प्रत्याशी सहदेव सिंह भाटी के हाथों में नजर आ रही है, क्योकि चर्चा के अनुसार स्वामी कांग्रेस खेमे में करीब आधा दर्जन पार्षद बताए जा रहे हैं.

पढ़ेंः उदयपुर चुनाव परिणामः फतेहनगर में भाजपा, सलूंबर में कांग्रेस तो भिंडर में जनता सेना का बना बोर्ड

वहीं, विधायक नरेन्द्र बुडानियां के पुराने भरोसेमंद रहे पूर्व चैयरमैन डाॅ. भंवरसिंह भाटी के पुत्र और सहदेव सिंह भाटी चैयरमैन सीट की फ्रेम में सही और सटीक साबित होते हैं. वहीं, अल्पसंख्यक सीटों की बात करे तों कुल 8 सीटें अल्पसंख्यक समाज ने कांग्रेस को दी हैं. अल्पसंख्यक समाज से याकुब खां को पालिकाध्यक्ष की दावेदारी में कमजोर नही आंका जा सकता है. कुल 35 वार्ड से 87 प्रत्याशी ने अपना भाग्य आजमाया, जिसमे 20 पर कांग्रेस, 12 पर भाजपा और 3 सीटें निर्दलीय के खाते में गई.

सबसे बड़ी जीत भाजपा से मंजू देवी 512 वोट और सबसे कम अंतर की जीत 2 वोटों से कांग्रेस से गणेश कुमार ने हासिल की. पालिका चुनाव में 24 महिला प्रत्याशीयों ने चुनाव लड़ा और 12 सीटों पर जीत हासिल की. उपखण्ड अधिकारी मोनिका जाखड़ ने बताया कि पालिका चुनाव 2021 की मतगणना कार्य रविवार को सम्पन्न हुआ. जिसमें 20 उम्मीदवार कांग्रेस, 12 भारतीय जनता पार्टी के और 3 निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए.

राजलदेसर में घोषित हुए चुनाव परिणाम, भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी हैं बराबरी पर...

राजलदेसर (चूरू). नगरपालिका चुनाव 2021 के तहत हुए चुनाव के परिणाम रविवार को घोषित किए गए. जिसके तहत राजलदेसर के 35 वार्डों के मतदान की गणना आज की गई. जिसमें भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी बराबर हैं. सात निर्दलीय प्रत्याशी जीते हैं.

राजलदेसर क्षेत्र में भाजपा के 14 और कांग्रेस के 14 और निर्दलीय 7 प्रत्याशी विजयी घोषित हुए हैं. जिनमें से तीन प्रत्याशी चुनाव से पूर्व ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। जिसमे से दो भाजपा के थे तथा एक निर्दलीय.

राजलदेसर नगर पालिका में निर्दलीयों के समर्थन से ही बोर्ड बनाया जाएगा. इसलिए यहां पर सभी की नजर निर्दलीयों पर हैं. इसमें भाजपा और कांग्रेस के शीर्ष नेता निर्दलीयों को अपनी ओर लेकर अपना-अपना बोर्ड बनाने का दावा कर रहे हैं. इसलिए वे विजय प्रत्याशियों को बाड़ेबंदी भी कर चेयरमैन के लिए अपने पक्ष में मतदान की अपील का प्रयास कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.