चूरू. जिले के बिसाऊ कस्बे के पास अनियंत्रित होकर कार पलट गई. जिसमें 2 बच्चे सहित 7 लोग घायल हो गए. यह हादसा उस वक्त हुआ जब सरदारशहर का एक परिवार मलसीसर जा रहा था. अचानक मलसीसर मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें दो बच्चे समेत सात लोग घायल हो गए. घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से चूरू के राजकीय भर्तिया अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लाया गया.
पढ़ेंः कोटाः ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, ड्राइवर गंभीर रूप से घायल
बता दें कि चिकित्सकों ने एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हाई सेंटर के लिए रेफर कर दिया. घायलों में 2 बच्चे दो महिला और तीन पुरुष शामिल है. सभी लोग कार में सवार होकर बुझा दिखाने के लिए मलसीसर जा रहे थे. वहीं हादसे की सूचना मिलते ही अस्पताल चौकी पुलिस घायलो के बयान लेने पहुंची और मामले की जानकारी ली.