चूरू. जिला कलेक्ट्रेट के आगे अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 17 जुलाई से आशा सहयोगिनी धरना प्रदर्शन कर रही हैं. प्रदर्शन कर रही आशा सहयोगिनियों ने सोमवार को अपनी मांगें नहीं माने जाने पर आक्रोशित हो कलेक्ट्रेट परिसर की सड़क जाम कर दिया.
ऐसे में कलेक्ट्रेट के अंदर भारी संख्या में एक साथ आशाओं के सड़क जाम करने के बाद परिसर में घुस गईं. वहीं एक बार तो इनको संभालने में पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए. आक्रोशित आशाएं नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्टर के चैम्बर की और बढ़ने लगीं. लेकिन पुलिसकर्मियों द्वारा कई घन्टो की समझाइश के बाद आशाएं कलक्ट्रेट परिसर की सड़क पर ही बैठ गईं. इसके बाद सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगी.
यह भी पढ़ेंः चूरू के सरकारी अस्पताल में कैंसर जांच शिविर, 80 लोगों की हुई जांच
प्रदर्शन कर रही आशाओं ने कहा कि अगर अगले दो दिन में उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो वे भूख हड़ताल पर बैठेंगी. गौरतलब हो कि धरने पर बैठी आशाओं की मांग है कि इन्हें स्थाई किया जाए. इनको 2500 रुपए महीना मानदेय मिल रहा है, जिसे बढ़ाकर 18 हजार रुपए महीना किया जाए. साथ ही दो विभागों में से हटाकर इन्हें एक विभाग में किया जाए.