चूरू. राजगढ़ क्षेत्र में करीब तीन महीने पहले एक नाबालिग बालिका के अपहृत का मामला सामने आया था. मामले को लेकर बुधवार को सादुलपुर के पूर्व विधायक मनोज न्यांगली ने पीड़ित परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम से मुलाकत कर ज्ञापन दिया.
ज्ञापन के माध्यम से पूर्व विधायक ने शीघ्र ही अपहृत बालिका को दस्तयाब करने की मांग की है. वहीं सात दिन में पुलिस की ओर से लड़की को दस्तयाब नहीं करने पर राजगढ़ में उपखंड अधिकारी कार्यालय के सामने आमरण अनशन और धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी.
यह भी पढ़ेंः बूंदी हादसा : मायरा लेकर जा रहे लोगों से भरी बस नदी में गिरी, 24 लोगों की मौत की पुष्टि
विधायक का कहना है कि पुलिस पिछले तीन महीने में इस मामले में कुछ भी नहीं कर सकी है. हम पहले भी पुलिस से इस मामले में कार्रवाई करने को लेकर मिल चुके हैं, लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं हुआ है.
पुलिस बरत रही लापरवाही...
पूर्व विधायक मनोज न्यांगली का कहना है कि अपहृत नाबालिग बालिका को दस्तयाब करने के मामले में पुलिस लापरवाही बरत रही है. बालिका के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. परिवार पिछले तीन महीने से मानसिक पीड़ा भी झेल रहा है. जबकि दस्तयाब नहीं करना पुलिस की लापरवाही को इंगित कर रहा है. इस मौके पर प्रतिनिधि मंडल के साथ पीड़ित परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे.