चूरू. करीब एक सप्ताह पहले लगातार हुई शानदार बारिश के बाद चूरू में दो दिन से मौसम का मिजाज बदला हुआ है. बुधवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और सूरज की बादलों की ओट में लुका-छिपी चलती रही. हालांकि आसमान में बादल छाए रहने से धूप में तेजी नहीं रही जबकि इससे एक दिन पहले मंगलवार को कई दिन बाद सूर्य भगवान के दर्शन हुए और इस वजह से धूप में भी तेजी देखने को मिली. बुधवार को सुबह से ही बादल छाए रहने के कारण सुबह 9 बजे ही उमस का असर होने लगा जिससे लोगों को परेशानी होेने लगी.
पढ़े :नगरीय निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी, वर्गवार सीटें निर्धारित
धूप नहीं निकली
जिला मुख्यालय पर सुबह से ही आसमान में बादल होने के कारण धूप नहीं निकली जबकि बादलों के छाए रहने से उमस में लगातार बढ़ोतरी होती गई. ऐसे में पिछले सप्ताह हुई बारिश के बाद पहली बार लोग गर्मी और उमस से परेशान होते देखे गए.
सुबह 8 बजे ही पारा हुआ 30.4
बादलों के कारण बढ़ी उमस की वजह से सुबह 8 बजे से ही लोगों को गर्मी का एहसास होने लगा. मौसम वेधशाला द्वारा चूरू पर सुबह 8 बजे का तापमान 30.4 डिग्री दर्ज किया गया.
पढ़े :भिवाड़ी में 91 हजार रुपए की रिश्वत के साथ महिला पटवारी चढ़ी ACB के हत्थे
फिर से चले कूलर
पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से गर्मी से कुछ निजात मिला था. ऐसे में लोग दिन और रात पंखें ही चला रहे थे और कूलर लगभग बंद ही हो गए थे. लेकिन बुधवार को उमस और गर्मी के कारण लोगों को फिर से कूलर चलाने पड़े. मौसम विज्ञानियों की मानें तो बढ़ी हुई उमस की वजह से बारिश की भी संभावना है.
बिजली गुल होने से बढ़ी परेशानी
शहर के कई इलाकों में बिजली चले जाने से लोग गर्मी से परेशान रहे. हालांकि कटौती किसी भी जगह लंबे समय तक नहीं हुई. गर्मी का यह मौसम फसलों के लिए बेहद फायदेमंद है.