चूरू. जिला मुख्यालय की 6 साल की बच्ची का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ है. नन्हीं बालिका का छोटी सी उम्र में यह उपलब्धि हासिल करना अपने आप में खास है. हेतल का नाम राष्ट्रीय रिकॉर्ड बुक में दर्ज होने के बाद परिजनों को भी अपनी इस बेटी पर गर्व है.
हेतल जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 34 की रहने वाली हैं. हेतल मात्र 6 साल की हैं और पहली क्लास में पढ़ती हैं. जिस उम्र में बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा का ज्ञान भी स्कूल और ट्यूटर के माध्यम से करवाए जाने की जद्दोजहद की जाती है. उस उम्र में इस बच्ची ने ऐसा कारनाम कर दिखाया है. हेतल के पिता का कहना है, कि उन्हें गर्व है कि इस छोटी सी उम्र में उनकी बेटी ने उनका नाम रोशन किया है.
गांधी जी की डाक टिकट को बनाया आकर्षक...
नन्हीं हेतल ने 21 अक्टूबर 2019 को अपने 300 से अधिक सहपाठियों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर गांधीजी पर जारी डाक टिकट को आकर्षक फ्रेम में भेंट किया है. इस अनूठी सह शैक्षणिक गतिविधि के लिए हेतल इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं.