चूरू. पिछले 15 दिन से तपते जिले के लोगों को शनिवार की सुबह गर्मी से राहत मिली. हालांकि तापमान में मामूली अंतर ही रहा लेकिन रात को चली हवा और सुबह से चल रही हवा से गर्मी से परेशान लोगों को कुछ राहत मिली. यही वजह रही आम दिनों में जहां सड़कों पर कुछ वाहन ही नजर आते थे.
जबकि आज सड़कों और बाजारों में सुबह ही रौनक रही. छुट्टी का दिन होने के बाद भी सड़कों पर वाहन दिखे और ग्रामीण क्षेत्र से भी कई लोग शहर खरीदारी करने आए.सुबह 8 बजे बाजार खुल गए और खरीदार भी नजर आए.
रात का पारा 32.9 रहा, सुबह 8 बजे 35.8
चूरू में रात को पारा 32. 9 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि शनिवार को सुबह 8 बजे अधिकतम तापमान 35. 8 दर्ज किया गया. पिछले 15 दिन में कई बार ऐसे मौके आए हैं कि सुबह का पारा 40 डिग्री के आसपास पहुंच गया था. लेकिन शुक्रवार और शनिवार कि सुबह चूरू में तापमान कम रहा. जिससे कि लोगों को गर्मी से निजात मिली यही वजह रही के 50 डिग्री का टॉर्चर झेल रहे लोगों को राहत मिली.
सूर्य देव का रौद्र रूप में आई कमी
पिछले 15 दिन से चूरू में सूर्यदेव के रौद्र रूप के कारण गर्मी से लोगों के हाल बेहाल थे. वही 2 दिन से सूर्य के इस रौद्र रूप में आई कमी के कारण लोगों को गर्मी से निजात मिली है. वही ठंडी हवाओं ने भी मौसम के मिजाज को बदला है.
गर्मी का असर इसलिए हुआ कम
मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार को जिले में धूल भरी आंधियां चलने की चेतावनी दी गई थी. हालांकि जिले में कहीं भी धूल भरी आंधी तो नहीं आई लेकिन हमारे हवा चलने से गर्मी का असर कम रहा। हवा चलने उमस भी नहीं रही.