सुजानगढ़ (चूरू). राज्यपाल कलराज मिश्र बुधवार को सालासर बालाजी धाम के दौरे पर रहेंगे. राज्यपाल के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है. मंगलवार शाम को जिला कलेक्टर संदेश नायक और एसपी तेजस्वनी गौतम ने दौरे को लेकर अधिकारियों की बैठक ली.
बैठक में जिला कलेक्टर ने सुरक्षा व्यवस्था और राज्यपाल के मंदिर जाने के रूट को लेकर जानकारी ली. वहीं एसपी ने राज्यपाल की सुरक्षा को देखते हुए विभिन्न पॉइंट भी तैयार किए. साथ ही पुलिस अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है.
यह भी पढ़ें- रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, अहमदाबाद-दिल्ली सरायरोहिल्ला के बीच चलेगी एसी सुपरफास्ट ट्रेन
बता दें कि बुधवार को राज्यपाल कलराज मिश्र दोपहर 12:45 पर सालासर बालाजी पहुंचकर बालाजी के दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे. राज्यपाल सड़क मार्ग से सालासर आएंगे और दोपहर 3 बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे.