चूरू. ज्वेलरी व्यवसायी के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने शव को फंदे से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए राजकीय भर्तिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है. जिसमे 35 वर्षीय ज्वेलरी व्यवसायी ने अपने तंगहाल दिनों का जिक्र भी किया है.
पढे़ं: NEET परीक्षा पास कराने का झांसा देकर 1.5 लाख रुपए ठगे, जाने क्या है पूरा मामला
कोतवाली थाना पुलिस ने परिजनों की उपस्थिति में राजकीय भर्तिया अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. शहर कोतवाल सुभाष कच्छावा ने बताया शहर के वार्ड संख्या 45 निवासी विकास सोनी ज्वेलरी का काम करता था. उसने आज बुधवार को घरल में ही साड़ी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के पास से पुलिस को मिले सुसाइड नोट में उसने लिखा कि उसे 66 ग्राम गोल्ड ज्वेलरी बनाने के लिए दिया गया था और वह अब उसे वापस नहीं लौटा पाया. जिसके कारण शर्मिंदा होकर वह सुसाइड कर रहा है.
मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट में यह भी लिखा कि उसकी मौत के बाद उसके परिजनों को कोई परेशान ना करे. बरहाल परिजनों की रिपोर्ट पर कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.