चूरू. समारोह पूर्वक हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि राजस्थान की हुकूमत ने श्रम कल्याण की सारी योजनाओं को बंद कर श्रमिकों के साथ कुठाराघात किया है. भारत सरकार की ये योजना संजीवनी बनकर आई है.
राठौड़ ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा हर वर्ग के लिए विकास के कार्य किए जा रहे हैं. चाहे वह किसान वर्ग हो या मजदूर वर्ग या देश के अन्य नागरिक, मोदी सरकार ने हर वर्ग के लिए लाभ की योजनाओं को देश में लागू किया है. राठौड़ ने योजना की जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना से देश के सभी श्रमिकों को लाभ होगा. विशेष रूप से सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना के द्वारा परिवार पर आई किसी भी आपदा के समय श्रमिक की मदद हो पाएगी.
राठौड़ ने कहा कि भारत सरकार का उद्देश्य देश में कौशल विकास को बढ़ावा देना है. सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि असंगठित श्रमिकों के बारे में चिंता कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी संवेदनशीलता का परिचय दिया है. योजना के तहत व्यक्ति को रजिस्ट्रेशन केवल एक ही बार करवाना होगा, उसे बार-बार रिन्यू करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, जिससे श्रमिक के समय और धन दोनों की बचत होगी.
पढ़ें : हिस्ट्रीशीटर अजय यादव हत्याकांड : 3 IPS के नेतृत्व में 50 पुलिसकर्मियों की टीम तलाश रही हत्यारे
योजना में देश के सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को शामिल किया गया है. योजना में 16 वर्ष से 59 वर्ष तक के सभी श्रमिक लाभ उठा सकते हैं. आपदा के समय सरकार के द्वारा जो लाभांश दिया जाएगा, वह श्रमिक के सीधे खाते में जमा होगा जिससे बिचौलियों की व्यवस्था खत्म हो जाएगी और श्रमिक को उसका सही हक मिलेगा.