ETV Bharat / state

चूरू पुलिस की गिरफ्त में कुख्यात गैंगस्टर संपत नेहरा..महिला थाना बना अस्थाई जेल, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात - ERT

चूरू पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर संपत नेहरा को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. ढाणी मौजी में हुई गैंगवार और राजगढ़ में व्यापारी से मांगी गई एक करोड़ की रंगदारी मामले में गैंगस्टर नेहरा को पुलिस जयपुर से लाई है.

gangster Sampat Nehra in the custody of Churu police
चूरू पुलिस की गिरफ्त में कुख्यात गैंगस्टर संपत नेहरा
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 6:42 PM IST

Updated : Oct 12, 2021, 11:21 PM IST

चूरू. ढाणी मौजी में हुई गैंगवार और राजगढ़ में व्यापारी से मांगी गई एक करोड़ की रंगदारी मामले में पुलिस ने मंगलवार को कुख्यात गैंगस्टर संपत नेहरा को जयपुर से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. चूरू के महिला थाने को अस्थाई जेल बनाया गया है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस और ERT के जवान तैनात किए गए हैं.

पढ़ें. अलवरः फायरिंग, फिरौती और अपहरण के मामले में 4 बदमाश गिरफ्तार

चूरू एसपी नारायण टोग्स ने बताया कि अभी गैंगस्टर संपत नेहरा को ढाणी मौजी गैंगवार मामले में जयपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है. संपत नेहरा के खिलाफ चूरू पुलिस के विभिन्न थानों में भी कई मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल नेहरा को चूरू की महिला थाने में बनाई अस्थाई जेल में रखा गया हैं. जहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस और ERT (इमरजेंसी रिस्पांस टीम) के जवान तैनात हैं.

चूरू पुलिस की गिरफ्त में कुख्यात गैंगस्टर संपत नेहरा

पढ़ें. पीलीबंगा हत्याकांड : मदन दिलावर ने CM गहलोत को बताया झूठा, कहा- यह राजस्थान का दुर्भाग्य

आरोपी को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा और स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जाएगा. फरवरी 2021 में सादुलपुर के हमीरवास थाना क्षेत्र के गांव ढाणी मौजी में हुई गैंगवार में हिस्ट्रीशीटर प्रदीप स्वामी और एक बदमाश सहित कुल चार लोगों की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की थी. जिसका मामला हमीरवास थाना में 9 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ था. एसपी टोग्स ने बताया की इस मामले में गैंगस्टर संपत नेहरा नामजद आरोपी है.

कुख्यात गैंगस्टर संपत नेहरा से तीन मामलों में होगी पूछताछ

गिरफ्तार गैंगस्टर संपत नेहरा से तीन मामलों में पूछताछ होगी. एसपी टोग्स ने बताया कि आरोपी की एक मामले में जैसे ही प्रोडक्शन वारंट खत्म होगी, उसे दूसरे मामले में गिरफ्तार किया जाएगा. गिरफ्तार आरोपी ढाणी मौजी में हुए गैंगवार मामले सहित राजेन्द्र गढ़वाल हत्याकांड और सादुलपुर के एक व्यापारी से एक करोड़ रंगदारी मांगने के मामले में वांटेड है. बता देंं कि सादुलपुर के व्यापारी से नेहरा के गुर्गे ने नेहरा के नाम पर व्हाट्सएप कॉल कर एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी. इन सभी मामलों में संपत नेहरा नामजद आरोपी है.

चूरू. ढाणी मौजी में हुई गैंगवार और राजगढ़ में व्यापारी से मांगी गई एक करोड़ की रंगदारी मामले में पुलिस ने मंगलवार को कुख्यात गैंगस्टर संपत नेहरा को जयपुर से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. चूरू के महिला थाने को अस्थाई जेल बनाया गया है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस और ERT के जवान तैनात किए गए हैं.

पढ़ें. अलवरः फायरिंग, फिरौती और अपहरण के मामले में 4 बदमाश गिरफ्तार

चूरू एसपी नारायण टोग्स ने बताया कि अभी गैंगस्टर संपत नेहरा को ढाणी मौजी गैंगवार मामले में जयपुर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है. संपत नेहरा के खिलाफ चूरू पुलिस के विभिन्न थानों में भी कई मुकदमे दर्ज हैं. फिलहाल नेहरा को चूरू की महिला थाने में बनाई अस्थाई जेल में रखा गया हैं. जहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस और ERT (इमरजेंसी रिस्पांस टीम) के जवान तैनात हैं.

चूरू पुलिस की गिरफ्त में कुख्यात गैंगस्टर संपत नेहरा

पढ़ें. पीलीबंगा हत्याकांड : मदन दिलावर ने CM गहलोत को बताया झूठा, कहा- यह राजस्थान का दुर्भाग्य

आरोपी को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा और स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जाएगा. फरवरी 2021 में सादुलपुर के हमीरवास थाना क्षेत्र के गांव ढाणी मौजी में हुई गैंगवार में हिस्ट्रीशीटर प्रदीप स्वामी और एक बदमाश सहित कुल चार लोगों की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या की थी. जिसका मामला हमीरवास थाना में 9 लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ था. एसपी टोग्स ने बताया की इस मामले में गैंगस्टर संपत नेहरा नामजद आरोपी है.

कुख्यात गैंगस्टर संपत नेहरा से तीन मामलों में होगी पूछताछ

गिरफ्तार गैंगस्टर संपत नेहरा से तीन मामलों में पूछताछ होगी. एसपी टोग्स ने बताया कि आरोपी की एक मामले में जैसे ही प्रोडक्शन वारंट खत्म होगी, उसे दूसरे मामले में गिरफ्तार किया जाएगा. गिरफ्तार आरोपी ढाणी मौजी में हुए गैंगवार मामले सहित राजेन्द्र गढ़वाल हत्याकांड और सादुलपुर के एक व्यापारी से एक करोड़ रंगदारी मांगने के मामले में वांटेड है. बता देंं कि सादुलपुर के व्यापारी से नेहरा के गुर्गे ने नेहरा के नाम पर व्हाट्सएप कॉल कर एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी. इन सभी मामलों में संपत नेहरा नामजद आरोपी है.

Last Updated : Oct 12, 2021, 11:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.