ETV Bharat / state

Gangrape in Churu: दोस्त ने ही बनाया 24 वर्षीय विवाहिता को शिकार, पिस्तौल के दम पर होता रहा अत्याचार - Rape cases in Rajasthan

चूरू की 24 साल की ब्याहता को दोस्ती में किया गया भरोसा महंगा पड़ा. झांसेबाज ने बहला फुसलाकर पहले अपने जाल में फंसाया, रेप किया. डराया धमकाया और फिर अश्लील वीडियो क्लिप के दम पर अपने एक साथी के साथ मिलकर दैहिक शोषण (Gangrape in Churu) करता रहा. 1 महीने के दौरान वो महिला को विभिन्न शहरों और प्रदेशों में लेकर जाता रहा.

Gangrape in Churu
चूरू में 24 वर्षीय विवाहिता से गैंगरेप
author img

By

Published : Apr 19, 2022, 11:36 AM IST

चूरू. महीने भर तक शारीरिक शोषण का दंश झेलेने वाली 24 साल की विवाहिता (Gangrape in Churu with a 24 year old) ने अपनी मां संग थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है. नामजद रिपोर्ट में उसने बताया है कि अगवा कर दो लोगों ने उसके साथ जबरदस्ती की. इस दौरान उसे डराया धमकाया गया. आरोपी उसे अहमदाबाद,बीकानेर,उज्जैन, आगरा, अजमेर ले जाकर पिस्तौल दिखाकर दुष्कर्म करता रहा. विवाहिता ने बताया है कि उसके कथित दोस्त ने न केवल उसे होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया बल्कि अगवा कर 22 दिनों तक अपनी हवस का शिकार (Gangrape in Churu) बनाता रहा. पीड़िता की रिपोर्ट पर चूरू के महिला थाने में नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.

महिला थाना पुलिस ने अपहरण, गैंगरेप, छेड़छाड़ सहित विभिन्न संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर पीड़िता का राजकीय भर्तियां अस्पताल में मेडिकल करवाया है. महिला थाना एसआई सुमन शेखावत ने पूरी घटना का ब्यौरा दिया है. उन्होंने बताया कि झुन्झुनु जिले के एक कस्बे की 24 वर्षीय विवाहिता ने अपनी मां के साथ महिला थाने पहुंचकर रिपार्ट दी. महिला ने बताया कि उसकी शादी मार्च 2021 में चूरू में हुई थी. निकाह के पहले से ही उसकी मण्डावा के आदिल से दोस्ती थी. कथित तौर पर 27 फरवरी 2022 को आदिल ने लाल घण्टाघर के पास एक होटल से उसे फोन किया और मिलने के लिए होटल में बुलाया.

पीड़िता ने बताया कि होटल के कमरे में ले जाकर आरोपी ने उसे कॉफी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया जिससे वह बेहोश हो गई. बेहोशी की हालत में आदिल ने उसके साथ रेप किया और बेहोशी की हालत में ही उसके अश्लील विडियो बना ली. होश आने पर आरोपी ने धमकी दी कि किसी को बताया तो वीडियो वायरल कर देगा. कथित तौर पर आदिल ने उसी दिन होटल के कमरे में दुबारा रेप किया. सामाजिक बदनामी के डर से उसने इस बारे में किसी को कुछ नहीं बताया. उसी दिन शाम को आरोपी ने फोन किया कि वो ससुराल छोड़कर उसके पास आ जाए. आरोपी ने वादा किया कि वो मैं पीड़ित संग निकाह कर लेगा. इसके साथ उसने धमकी भी दी कि अगर वो नहीं पहुंची तो उसका वीडियो वायरल कर देगा.

पढ़ें-Gangrape in Churu: आधी रात को विवाहिता के घर में घुसे आरोपी, किया गैंगरेप, चीख सुन आए सास-ससुर, तो भागे दरिंदे

पीड़िता के मुताबिक वो आदिल की धमकी से इतना डरी कि उसने 28 फरवरी को अपना ससुराल छोड़ दिया.आरोपी उसे जयपुर ले गया. जयपुर से अहमदाबाद ले गया और एक होटल में कमरा लेकर रहा जहां पिस्तौल दिखाकर दुष्कर्म किया. अहमदाबाद से बीकानेर, उज्जेन, आगरा, अजमेर आदि जगह पर आरोपी ने होटल में ले जाकर शारीरिक शोषण किया. 13 मार्च को आदिल उसे झुन्झुनु ले गया. यहां उसने एक कार में उसे अकेला पाकर अश्लील हरकतें की. इसके बाद आरोपी उसे चिड़ावा ले गया. जहां रात को आदिल के रिश्तेदार अकरम ने उसके साथ बलात्कार किया. जब वो रोने लगी तो आदिल भी वहां आ गया. इसके बाद कथित तौर पर आदिल और अकरम ने उसके साथ मारपीट की. फिर जान से मारने की धमकी देने लगे. यहां 7 दिनों तक दोनो आरोपियों ने उसके साथ रेप किया.

बाद में आदिल ने उसके साथ निकाह करने से साफ इंकार कर दिया. 22 मार्च को वो आरोपियों के चंगुल से किसी तरह निकली. कथित तौर पर सदमे की वजह से वो अपने होशोहवास में नहीं थी. उसकी तबियत भी ठीक नहीं थी. इसके बाद सेहत संभलने पर उसने सारी बात अपने घरवालों को बताई. जिसके बाद 18 अप्रैल की रात को महिला थाने में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने आईपीसी की धारा 366, 323, 344, 354, 376(2)(N), 376 (डी) 506, 120बी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

चूरू. महीने भर तक शारीरिक शोषण का दंश झेलेने वाली 24 साल की विवाहिता (Gangrape in Churu with a 24 year old) ने अपनी मां संग थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है. नामजद रिपोर्ट में उसने बताया है कि अगवा कर दो लोगों ने उसके साथ जबरदस्ती की. इस दौरान उसे डराया धमकाया गया. आरोपी उसे अहमदाबाद,बीकानेर,उज्जैन, आगरा, अजमेर ले जाकर पिस्तौल दिखाकर दुष्कर्म करता रहा. विवाहिता ने बताया है कि उसके कथित दोस्त ने न केवल उसे होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया बल्कि अगवा कर 22 दिनों तक अपनी हवस का शिकार (Gangrape in Churu) बनाता रहा. पीड़िता की रिपोर्ट पर चूरू के महिला थाने में नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.

महिला थाना पुलिस ने अपहरण, गैंगरेप, छेड़छाड़ सहित विभिन्न संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर पीड़िता का राजकीय भर्तियां अस्पताल में मेडिकल करवाया है. महिला थाना एसआई सुमन शेखावत ने पूरी घटना का ब्यौरा दिया है. उन्होंने बताया कि झुन्झुनु जिले के एक कस्बे की 24 वर्षीय विवाहिता ने अपनी मां के साथ महिला थाने पहुंचकर रिपार्ट दी. महिला ने बताया कि उसकी शादी मार्च 2021 में चूरू में हुई थी. निकाह के पहले से ही उसकी मण्डावा के आदिल से दोस्ती थी. कथित तौर पर 27 फरवरी 2022 को आदिल ने लाल घण्टाघर के पास एक होटल से उसे फोन किया और मिलने के लिए होटल में बुलाया.

पीड़िता ने बताया कि होटल के कमरे में ले जाकर आरोपी ने उसे कॉफी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया जिससे वह बेहोश हो गई. बेहोशी की हालत में आदिल ने उसके साथ रेप किया और बेहोशी की हालत में ही उसके अश्लील विडियो बना ली. होश आने पर आरोपी ने धमकी दी कि किसी को बताया तो वीडियो वायरल कर देगा. कथित तौर पर आदिल ने उसी दिन होटल के कमरे में दुबारा रेप किया. सामाजिक बदनामी के डर से उसने इस बारे में किसी को कुछ नहीं बताया. उसी दिन शाम को आरोपी ने फोन किया कि वो ससुराल छोड़कर उसके पास आ जाए. आरोपी ने वादा किया कि वो मैं पीड़ित संग निकाह कर लेगा. इसके साथ उसने धमकी भी दी कि अगर वो नहीं पहुंची तो उसका वीडियो वायरल कर देगा.

पढ़ें-Gangrape in Churu: आधी रात को विवाहिता के घर में घुसे आरोपी, किया गैंगरेप, चीख सुन आए सास-ससुर, तो भागे दरिंदे

पीड़िता के मुताबिक वो आदिल की धमकी से इतना डरी कि उसने 28 फरवरी को अपना ससुराल छोड़ दिया.आरोपी उसे जयपुर ले गया. जयपुर से अहमदाबाद ले गया और एक होटल में कमरा लेकर रहा जहां पिस्तौल दिखाकर दुष्कर्म किया. अहमदाबाद से बीकानेर, उज्जेन, आगरा, अजमेर आदि जगह पर आरोपी ने होटल में ले जाकर शारीरिक शोषण किया. 13 मार्च को आदिल उसे झुन्झुनु ले गया. यहां उसने एक कार में उसे अकेला पाकर अश्लील हरकतें की. इसके बाद आरोपी उसे चिड़ावा ले गया. जहां रात को आदिल के रिश्तेदार अकरम ने उसके साथ बलात्कार किया. जब वो रोने लगी तो आदिल भी वहां आ गया. इसके बाद कथित तौर पर आदिल और अकरम ने उसके साथ मारपीट की. फिर जान से मारने की धमकी देने लगे. यहां 7 दिनों तक दोनो आरोपियों ने उसके साथ रेप किया.

बाद में आदिल ने उसके साथ निकाह करने से साफ इंकार कर दिया. 22 मार्च को वो आरोपियों के चंगुल से किसी तरह निकली. कथित तौर पर सदमे की वजह से वो अपने होशोहवास में नहीं थी. उसकी तबियत भी ठीक नहीं थी. इसके बाद सेहत संभलने पर उसने सारी बात अपने घरवालों को बताई. जिसके बाद 18 अप्रैल की रात को महिला थाने में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने आईपीसी की धारा 366, 323, 344, 354, 376(2)(N), 376 (डी) 506, 120बी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.