चूरू. पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज की खामियां अब यहां पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में भी खलल डालने लगी हैं. मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट अब क्लॉस रूम में बैठ पढ़ने की बजाए कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
मंगलवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं को तरसते स्टूडेंट्स के सब्र का बांध टूट गया और स्टूडेंट्स ने कॉलेज प्रसाशन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. स्टूडेंट्स ने मुख्यद्वार पर तालाबंदी कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. सुबह दस बजे धरने पर बैठे स्टूडेंट कॉलेज में पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर दोपहर तक प्रदर्शन करते रहे.
स्टूडेंट ने कहा कि कॉलेज में उनके पीने के लिए पानी नहीं है. वॉटर कूलर खराब पड़े हैं. बिजलीं ट्रिपिंग की समस्या बनी हुई है. क्लास रूम में माइक की व्यवस्था नहीं है. कॉलेज प्रसाशन सुविधाओं के नाम पर भारी शुल्क वसूल रहा है. कोरोना कॉल में हॉस्टल में स्टूडेंट नहीं रहे तब भी हॉस्टल फीस वसूली गयी.
पढ़ें- संस्कृत विश्वविद्यालय ने परीक्षा फार्म भरने की तिथि 29 जुलाई तक के लिए बढ़ाई
प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं की मांग है कि जब तक कॉलेज प्रसाशन उन्हें लिखित में इन सब समस्याओं के समाधान की गारंटी नहीं देगा, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.
मेडिकल स्टूडेंट्स के आंदोलन की सूचना पर 4 घंटे बाद उपखंड अधिकारी अभिषेक खन्ना कॉलेज पहुंचे. मेडिकल स्टूडेंट्स के समर्थन में पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण और पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष वासुदेव चावला भी पहुंचे.