चूरू. जिला मुख्यालय की बकरा मंडी में हुई 6 फरवरी को मारपीट मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने कारवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एएसआई गिरधारीलाल ने बताया कि बकरा मंडी में हुई इस मारपीट की वारदात का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था.
वायरल वीडियो में आरोपी लाठियां भांजते साफ नजर आ रहे थे जिस पर कोतवाली थाना पुलिस ने पीड़ित पक्ष की रिपोर्ट पर 12 नामजद सहित चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी. कोतवाली थाने में दर्ज हुए मामले के बाद से आरोपी फरार चल रहे थे. जिन्हें कोतवाली थाना पुलिस ने झुंझुनू के नया शहर से अब गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़े:कागजी कार्रवाई में हुई गफलत के चलते 22 दिन बाद होगा लावारिस शव का अंतिम संस्कार
एएसआई गिरधारीलाल ने बताया आरोपी वारदात के बाद से नया शहर में छुपे थे जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. न्यायालय ने आरोपियो को एक दिन के पीसी रिमांड पर सौपा है बरहाल मारपीट के इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस आठ नामजद अन्य आरोपियों की भी अभी तलाश कर रही है.