चूरू. जिले में एक व्यक्ति को कार लेने की खुशी में अपने यार दोस्तों को होटल में दावत देना उस वक्त महंगा पड़ गया, जब ऑल्टो कार लेने की खुशी में युवक ने अपने यार दोस्तों को शहर की जयपुर रोड स्थित एक होटल में खाना खाने बुलाया. खाना खाकर जब ऑल्टो सवार पांच दोस्त होटल से निकले, तो साइड को लेकर हुए विवाद में फार्च्यूनर सवार लोगों ने पत्थरों और डंडों से ऑल्टो कार के शिशे फोड़ दिए.
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. वहीं वारदात के बाद अज्ञात फॉर्च्यूनर सवार लोग मौके से फरार हो गए. वहीं पूरे मामले की जांच अब सदर थाना पुलिस कर रही है. जानकारी अनुसार फॉर्च्यूनर सवार और ऑल्टो सवार युवकों में यह विवाद साइड को लेकर हुआ. जिस वक्त यह विवाद हुआ उस समय ऑल्टो में पांच और फार्च्यूनर में दो युवक सवार थे.
यह भी पढ़ें- विधायक दल की बैठक में मिला बड़ा संकेत, पायलट कैंप के लिए अब कांग्रेस के दरवाजे बंद!
साइड को लेकर हुए विवाद में ऑल्टो सवार युवकों और फॉर्च्यूनर सवार लोगों में नोबत हाथापाई तक आ गई थी, जिसमें फॉर्च्यूनर सवार लोगों के साथ मारपीट हुई. मारपीट के बाद फॉर्च्यूनर सवार युवकों ने बाइक सवार कुछ बदमाशों को बुलाया और आरओबी से पहले ऑल्टो कार को रोक कर उसमें तोड़ फोड़ कर फरार हो गए.