ETV Bharat / state

पूर्व विधायक ने बताया जान को खतरा, SP से Y श्रेणी सुरक्षा प्रदान करने की लगाई गुहार - Rajasthan latest news

सादुलपुर के पूर्व विधायक और बसपा नेता मनोज न्यांगली ने अपनी जान को खतरा बताते हुए चूरू एसपी के नाम एक ज्ञापन दिया है. जिसमें उन्होंने अपनी जान को खतरा बताते हुए कहा कि Y श्रेणी सुरक्षा मय एस्कॉर्ट प्रदान की जाए.

पूर्व बसपा विधायक मनोज न्यांगली, Churu Hindi News
पूर्व विधायक मनोज न्यागली ने Y श्रेणी सुरक्षा मांग की
author img

By

Published : Mar 4, 2021, 10:45 PM IST

चूरू. सादुलपुर के पूर्व बसपा विधायक मनोज न्यांगली ने अपनी जान को खतरा बताया है. जिसमें उन्होंने कहा कि राजनैतिक नेताओं के इशारे पर सुपारी किलर्स कभी भी उनकी हत्या कर सकते हैं. न्यागली ने चूरू एसपी के नाम दिए एक पत्र में इसका जिक्र करते हुए कहा है कि उन्हें y श्रेणी सुरक्षा मिली हुई थी. जिसमें प्रदेश सरकार ने कटौती कर दी. उन्होंने कहा कि अगर उनके ऊपर कोई हमला या उनकी हत्या होती है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

पूर्व विधायक मनोज न्यागली ने Y श्रेणी सुरक्षा मांग की

सादुलपुर के पूर्व विधायक और बसपा नेता मनोज न्यांगली ने अपनी जान को खतरा बताते हुए चूरू एसपी के नाम एक ज्ञापन दिया है. जिसमें न्यागली सादुलपुर में एक नयी गैंग की एंट्री बता रहे हैं, जो हरियाणा के सुपारी किलर है. पूर्व बसपा विधायक मनोज न्यांगली ने कहा कि उन्हें Y श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी. जिसे प्रदेश सरकार ने कम कर दी. न्यागली ने कहा कि बदमाशों को और इन सुपारी किलर्स को राजनीतिक रूप से भी संरक्षण प्राप्त है. जिसके चलते पुलिस भी इन अपराधियों के आगे नतमस्तक है. न्यागली ने चूरू एसपी के नाम दिए ज्ञापन में मांग की है कि उन्हें Y श्रेणी सुरक्षा मय एस्कॉर्ट प्रदान की जाए.

यह भी पढ़ें. चूरू: रतनगढ़ में किसानों ने प्रदर्शन कर रुकवाया सड़क निर्माण

उन्होंने कहा कि राजनीतिक नेताओं के इशारे पर उनकी हत्या करने के लिए विधानसभा क्षेत्र में हरियाणा के बदमाश बेखौफ घूमते हैं और बदमाशों की ओर से उन्हें जान से मारने का प्रयत्न पहले भी किया जा चुका है. पूर्व विधायक ने कहा कि क्षेत्र के अपराधी और सीमावर्ती हरियाणा के बदमाश मुझ पर कभी भी जानलेवा हमला कर मेरी हत्या कर सकते हैं. उन्होंने अपने भाई वीरेंद्र न्यांगली की हत्या का भी जिक्र करते हुए कहा कि वीरेंद्र की हत्या के आरोपी उच्च न्यायालय की ओर से बरी कर दिया है. जिसके बाद अब उनके परिवार पर कभी भी हमला हो सकता है. उन्होंने कहा अगर उनके साथ कोई अप्रिय घटना होती है या उनकी हत्या होती है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

चूरू. सादुलपुर के पूर्व बसपा विधायक मनोज न्यांगली ने अपनी जान को खतरा बताया है. जिसमें उन्होंने कहा कि राजनैतिक नेताओं के इशारे पर सुपारी किलर्स कभी भी उनकी हत्या कर सकते हैं. न्यागली ने चूरू एसपी के नाम दिए एक पत्र में इसका जिक्र करते हुए कहा है कि उन्हें y श्रेणी सुरक्षा मिली हुई थी. जिसमें प्रदेश सरकार ने कटौती कर दी. उन्होंने कहा कि अगर उनके ऊपर कोई हमला या उनकी हत्या होती है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

पूर्व विधायक मनोज न्यागली ने Y श्रेणी सुरक्षा मांग की

सादुलपुर के पूर्व विधायक और बसपा नेता मनोज न्यांगली ने अपनी जान को खतरा बताते हुए चूरू एसपी के नाम एक ज्ञापन दिया है. जिसमें न्यागली सादुलपुर में एक नयी गैंग की एंट्री बता रहे हैं, जो हरियाणा के सुपारी किलर है. पूर्व बसपा विधायक मनोज न्यांगली ने कहा कि उन्हें Y श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी. जिसे प्रदेश सरकार ने कम कर दी. न्यागली ने कहा कि बदमाशों को और इन सुपारी किलर्स को राजनीतिक रूप से भी संरक्षण प्राप्त है. जिसके चलते पुलिस भी इन अपराधियों के आगे नतमस्तक है. न्यागली ने चूरू एसपी के नाम दिए ज्ञापन में मांग की है कि उन्हें Y श्रेणी सुरक्षा मय एस्कॉर्ट प्रदान की जाए.

यह भी पढ़ें. चूरू: रतनगढ़ में किसानों ने प्रदर्शन कर रुकवाया सड़क निर्माण

उन्होंने कहा कि राजनीतिक नेताओं के इशारे पर उनकी हत्या करने के लिए विधानसभा क्षेत्र में हरियाणा के बदमाश बेखौफ घूमते हैं और बदमाशों की ओर से उन्हें जान से मारने का प्रयत्न पहले भी किया जा चुका है. पूर्व विधायक ने कहा कि क्षेत्र के अपराधी और सीमावर्ती हरियाणा के बदमाश मुझ पर कभी भी जानलेवा हमला कर मेरी हत्या कर सकते हैं. उन्होंने अपने भाई वीरेंद्र न्यांगली की हत्या का भी जिक्र करते हुए कहा कि वीरेंद्र की हत्या के आरोपी उच्च न्यायालय की ओर से बरी कर दिया है. जिसके बाद अब उनके परिवार पर कभी भी हमला हो सकता है. उन्होंने कहा अगर उनके साथ कोई अप्रिय घटना होती है या उनकी हत्या होती है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.