सादुलपुर (चूरू). पूर्व सांसद रामसिंह कस्वा की माता और सांसद राहुल कस्वा की दादी कस्तूरी देवी का मंगलवार सुबह 10 बजे स्वर्गवास हो. जिनका अंतिम संस्कार कल 11 बजे होगा.
पूर्व सांसद रामसिंह कस्वा की माता के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सिंधिया और भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने शोक जताया है. राजेंद्र राठौड़ मंगलवार परिवार को ढांढस बंधाने पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां के आवास पर पहुंचे और स्वर्गवासी कस्तूरी देवी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
यह भी पढ़ें- धौलपुरः होटल में फांसी के फंदे से झूलता मिला इंजीनियर का शव, कारणों का खुलासा नहीं
बता दें कि कस्तूरी देवी पूर्व विधायक और स्वतंत्रता सेनानी दीप चंद कस्वा की धर्म पत्नी थी. इनकी उम्र 101 वर्ष थी. इनके पुत्र रामसिंह कस्वा पूर्व सांसद, पोता राहुल कस्वा वर्तमान सांसद है. पुत्र वधु कमला कस्वा समाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष और विधायक रह चुकी हैं.
जिला परिषद सदस्य कुलदीप पूनिया ने बताया कि कल 11 बजे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. पार्थिव देह अंतिम दर्शन के लिए रामसिंह कस्वा के आवास पर रखी गई है.
यह भी पढ़ें- पतंगबाजी में कटी जिंदगी की डोरः पतंग कटने से नाराज नाबिद ने तौकीर की कर दी पीट-पीटकर हत्या
भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी दिपचन्द कस्वा की धर्मपत्नी कस्तूरी देवी बाई का निधन होना एक क्षति है. रामसिंह कस्वा परिवार के लिए एक परिवारिक क्षति है. उन्होंने जिस प्रकार अपना जीवन जिया, आम आदमी उनको माता कहकर पुकारता था.