चूरू. पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने सिद्ध पीठ श्री सालासर बालाजी का दर्शन किया. सालासार मंदिर के पुजारियों ने सुखबीर सिंह बादल की पूजा-अर्चना करवाई. इस दौरान चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा अधिकारी तैनात रहे.
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष और पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल चूरू के सालासर सिद्धपीठ बालाजी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान के दर्शन किए और पूजा अर्चना की. सुखबीर सिंह बादल के सालासर पहुंचने पर यहां मंदिर परिसर और आस पास के क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद दिखी और पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रहे.
यह भी पढ़ें. Ashok Gehlot writes to PM Modi: पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में और कमी करने की मांग
सुखबीर सिंह बादल पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के पुत्र हैं और वर्तमान में फिरोजपुर से सांसद हैं. बादल साल 2009 से 2017 तक पंजाब के उप मुख्यमंत्री भी रहे हैं.