चूरू. जिले में सर्दी ने अब अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. जिला मुख्यालय पर दूसरे दिन भी कोहरा छाया रहा. हालात यह थे कि सुबह 10 बजे बाद भी शहर कोहरे की आगोश में नजर आया. कोहरे से सर्दी का अहसास हुआ.
वहीं रात को गिरी ओस की वजह से सुबह करीब 10 बजे तक ठिठुरन रही. वहीं सूर्य देव के दर्शन भी सुबह करीब 10 बजे तक नहीं हो सके थे. दिन में ही वाहनचालकों को अपनी गाड़ियों की हैडलाइट जलानी पड़ी थी. वहीं मौसम के इस बदले मिजाज और सर्दी के बढ़े असर से आमजन की दिनचर्या भी खासी प्रभावित नजर आई.
ऊनी कपड़ों का लिया सहारा
सर्दी से बचाव के लिए लोगों ने ऊनी कपड़ों का सहारा लिया. लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित नजर आई. सुबह घर से बाहर निकलने से पहले लोगों ने सर्दी से बचने के पर्याप्त बंदोबस्त किए. सुबह 10 बजे बाद धूप निकलने पर लोगों ने राहत की सांस ली.
रात को सर्दी कम, दिन में ज्यादा
चूरू में इन दिनों जहां रात को सर्दी का असर कम रहता है तो दिन को ठिठुरन बढ़ जाती है. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो इसकी वजह यह बताई जा रही है कि तीन दिन पहले जिले में हुई बारिश से जहां दिन में ठंड बढ़ी तो वहीं दिन में सर्दी का असर कम रहा. रात को सर्दी का असर इसलिए भी कम है कि दिन में आसमान में बादल छाए रहते हैं.
सर्दी और बढ़ेगी
नवंबर के आखिरी सप्ताह में सर्दी के तेवर तीखे होने शुरू हो गए थे. जो कि एक दिन बाद में शुरू होने वाले दिसंबर के महीने में और भी तेज होंगे. यह मौसम जहां किसानों के लिए फायदेमंद है तो वहीं सर्दी जनित बीमारियां बढ़ने की संभावनाएं भी है.
एक दिन पहले भी रही ठिठुरन
जिला मुख्यालय पर एक दिन पहले आए कोहरे और दिन भर बादल छाए रहने से ठिठुरन बढ़ गई थी. ठिठुरन का यह दौर शनिवार को भी जारी रहा. कोहरा छाए रहने से सुबह 10 बजे तक सर्दी का तेज अहसास होता रहा.