ETV Bharat / state

सादुलपुर नगरपालिका के नवनिर्वाचित मंडल की प्रथम बैठक सम्पन्न, बारह प्रस्ताव पारित - churu news

चूरू के सादुलपुर नगरपालिका के नवनिर्वाचित मंडल की प्रथम बैठक सम्पन्न हुई. जिसमें कुल 13 प्रस्तावों में से एक को छोड़कर सभी सर्वसम्मति से बिना किसी आपत्ति और ऐतराज के पारित कर दिए गए है.

rajasthan news, churu news, प्रथम बैठक सम्पन्न, नगरपालिका के नवनिर्वाचित मंडल , नवनिर्वाचित मंडल की प्रथम बैठक, सादुलपुर नगर पालिका बैठक
बारह प्रस्ताव पारित
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 6:24 PM IST

सादुलपुर (चूरू). नगरपालिका के नवनिर्वाचित मंडल की प्रथम बैठक पालिकाध्यक्ष रजिया गहलोत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में विधायक डॉ कृष्णा पूनिया भी उपस्थित रही. बैठक में रखे कुल 13 प्रस्तावों में से एक को छोड़कर सभी सर्वसम्मति से बिना किसी आपत्ति और ऐतराज के पारित कर दिए गए है. 25 लाख से ज्यादा बजट वाले दो निर्माण कार्य के प्रस्ताव को भी अभी पेडिंग रखा गया है. जिसका निर्णय विधायक और चेयरमैन की ओर से मौका निरीक्षण के बाद किया जायेगा.

नवनिर्वाचित मंडल की प्रथम बैठक सम्पन्न

इस अवसर पर विधायक डॉ कृष्णा पूनिया ने कहा कि वादे अनुसार शहर में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य को गति दी जायेगी और निर्माण कार्यो की गुणवता सर्वोच्चय प्राथमिक होगी. विधायक ने कहा कि बस स्टेण्ड के लम्बित पड़े निर्माण कार्य, खेल स्टेडियम के अलावा बदहाल पार्को और गणगौर मेला स्थल के रखरखाव पर विषेश ध्यान दिया जायेगा. साथ ही पार्को का ऐसा नवनिर्माण हो कि बुजुर्गो को लाभ मिल सके.

पढ़ेंः Special: 74 साल की हुई Rajasthan University, लेकिन धीरे-धीरे खोती जा रही है अपनी साख

महावीर सिंह बीका, महेन्द्र दिनोदिया, राजेन्द्र पटीर ने लावारिस गायों के लिए नगरपालिका की ओर कांजी हाउस बनाये जाने की मांग की. उन्होंने यह भी कहा कि लावारिस गोवंष के लिए गोषाला संचालकों से बात कर पालिका उन्हे साधन सुविधा उपलब्ध करवा सकती है. बैठक में जोहड़ी के अतिक्रमण, रिफायाआम जमीनों के चिन्हिकरण करने का भी मामला उठाया गया. बैठक में पार्षद हैदरअली, जहीर अहमद आदि ने चर्चा में भागीदारी निभाई है.

स्टेडियम के अधूरे निर्माण को पूरा करने का प्रस्ताव-

पार्षद राहुल पारीक ने आवारा बंदरों को पकड़ने, स्टेडियम के अधूरे निर्माण को पूरा करने और गणगौरी चौक का सौदन्र्यकरण करने की मांग की. बैठक में पार्षद चिंरजीलाल प्रजापत, मनीराम गणोलिया, रसीद कुरेशी राजेन्द्र पटीर, हरद्वारीलाल मीणा, बाला सैनी, बाला ढाका, ललिता मरोदिया आदि ने भी भागीदारी निभाई है. पालिका अध्यक्ष रजिया गहलोत ने आभार व्यक्त किया और शहर के विकास में सहयोग और सुझाव की आवश्यकता जताई है.

भाजपा पार्षद लता बैरासरिया ने प्रतिपक्ष की भूमिका निर्वाह करते हुए पूर्व मंडल में पारित 101 कार्यो को करवाये जाने, प्रशासनिक और वितीय स्वीकृति वाले परशुराम चौक के निर्माण का मामला उठाया. लता ने कहा कि जिस गणगौरी चौक की बात की जा रही है उसके लिए पूर्व मंडल की ओर से टैंडर किये जा चुके है. अधिशासी अधिकारी शिवराज कृष्ण ने बताया कि परशुराम चौक निर्माण से पूर्व राज्य सरकार की स्वीकृति आवश्यक है जो अभी तक नहीं ली गई है. सिर्फ बजट ही स्वीकृत किया गया है.

ये प्रस्ताव शामिल रहे-

बैठक में सफाई व्यवस्था के लिए आवश्यकता अनुसार ऑटो टिपर ई-रिक्षा क्रय करने पर विचार, लाईट व्यवस्था के लिए पांच सौ नग स्ट्रीट लाईट और तार क्रय करने पर विचार, डिग्गियों की सफाई के लिए षिल्ट निकलवाने, गंदे पानी की निकासी पर विचार, कब्रिस्तान रोड़ वार्ड 23 लोहारू रेलवे लाईन के नीचे से अंडरब्रिज बनाने, आवारा पशुओं को पकड़ने और गोषाला भिजवाने पर विचार, टाउन हॉल बनाने के लिए पृथक से भूमि चिंहित करने पर विचार, पार्को का विकास और सौन्दर्यकरण करने पर विचार, पुराने पटटों की पंजीयन अवधि बढाने पर विचार के प्रस्ताव शामिल रहे.

पढ़ेंः सर्द रात भी नहीं डगमगा सकी किसानों के हौसले, बोले- अब बस गहलोत सरकार से आस

साथ ही निर्माण कार्यो को करवाने की स्वीकृति पर विचार, एक-एक साल से लम्बित पड़ी भवन निर्माण पत्रावलियों का निस्तारण किये जाने, अंबेडकर भवन का किराया तय किये जाने और व्यवसायिक संस्थानों के लिए अग्निषमन अनापति प्रमाणपत्र के लिए षुल्क निर्धारित किए जाने के प्रस्ताव शामिल रहे. बैठक में अधिषासी अधिकारी षिवराज कृश्ण ने निर्वाचित सदस्यों का आभार जताया और शहर के विकास के लिए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया है.

सादुलपुर (चूरू). नगरपालिका के नवनिर्वाचित मंडल की प्रथम बैठक पालिकाध्यक्ष रजिया गहलोत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में विधायक डॉ कृष्णा पूनिया भी उपस्थित रही. बैठक में रखे कुल 13 प्रस्तावों में से एक को छोड़कर सभी सर्वसम्मति से बिना किसी आपत्ति और ऐतराज के पारित कर दिए गए है. 25 लाख से ज्यादा बजट वाले दो निर्माण कार्य के प्रस्ताव को भी अभी पेडिंग रखा गया है. जिसका निर्णय विधायक और चेयरमैन की ओर से मौका निरीक्षण के बाद किया जायेगा.

नवनिर्वाचित मंडल की प्रथम बैठक सम्पन्न

इस अवसर पर विधायक डॉ कृष्णा पूनिया ने कहा कि वादे अनुसार शहर में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य को गति दी जायेगी और निर्माण कार्यो की गुणवता सर्वोच्चय प्राथमिक होगी. विधायक ने कहा कि बस स्टेण्ड के लम्बित पड़े निर्माण कार्य, खेल स्टेडियम के अलावा बदहाल पार्को और गणगौर मेला स्थल के रखरखाव पर विषेश ध्यान दिया जायेगा. साथ ही पार्को का ऐसा नवनिर्माण हो कि बुजुर्गो को लाभ मिल सके.

पढ़ेंः Special: 74 साल की हुई Rajasthan University, लेकिन धीरे-धीरे खोती जा रही है अपनी साख

महावीर सिंह बीका, महेन्द्र दिनोदिया, राजेन्द्र पटीर ने लावारिस गायों के लिए नगरपालिका की ओर कांजी हाउस बनाये जाने की मांग की. उन्होंने यह भी कहा कि लावारिस गोवंष के लिए गोषाला संचालकों से बात कर पालिका उन्हे साधन सुविधा उपलब्ध करवा सकती है. बैठक में जोहड़ी के अतिक्रमण, रिफायाआम जमीनों के चिन्हिकरण करने का भी मामला उठाया गया. बैठक में पार्षद हैदरअली, जहीर अहमद आदि ने चर्चा में भागीदारी निभाई है.

स्टेडियम के अधूरे निर्माण को पूरा करने का प्रस्ताव-

पार्षद राहुल पारीक ने आवारा बंदरों को पकड़ने, स्टेडियम के अधूरे निर्माण को पूरा करने और गणगौरी चौक का सौदन्र्यकरण करने की मांग की. बैठक में पार्षद चिंरजीलाल प्रजापत, मनीराम गणोलिया, रसीद कुरेशी राजेन्द्र पटीर, हरद्वारीलाल मीणा, बाला सैनी, बाला ढाका, ललिता मरोदिया आदि ने भी भागीदारी निभाई है. पालिका अध्यक्ष रजिया गहलोत ने आभार व्यक्त किया और शहर के विकास में सहयोग और सुझाव की आवश्यकता जताई है.

भाजपा पार्षद लता बैरासरिया ने प्रतिपक्ष की भूमिका निर्वाह करते हुए पूर्व मंडल में पारित 101 कार्यो को करवाये जाने, प्रशासनिक और वितीय स्वीकृति वाले परशुराम चौक के निर्माण का मामला उठाया. लता ने कहा कि जिस गणगौरी चौक की बात की जा रही है उसके लिए पूर्व मंडल की ओर से टैंडर किये जा चुके है. अधिशासी अधिकारी शिवराज कृष्ण ने बताया कि परशुराम चौक निर्माण से पूर्व राज्य सरकार की स्वीकृति आवश्यक है जो अभी तक नहीं ली गई है. सिर्फ बजट ही स्वीकृत किया गया है.

ये प्रस्ताव शामिल रहे-

बैठक में सफाई व्यवस्था के लिए आवश्यकता अनुसार ऑटो टिपर ई-रिक्षा क्रय करने पर विचार, लाईट व्यवस्था के लिए पांच सौ नग स्ट्रीट लाईट और तार क्रय करने पर विचार, डिग्गियों की सफाई के लिए षिल्ट निकलवाने, गंदे पानी की निकासी पर विचार, कब्रिस्तान रोड़ वार्ड 23 लोहारू रेलवे लाईन के नीचे से अंडरब्रिज बनाने, आवारा पशुओं को पकड़ने और गोषाला भिजवाने पर विचार, टाउन हॉल बनाने के लिए पृथक से भूमि चिंहित करने पर विचार, पार्को का विकास और सौन्दर्यकरण करने पर विचार, पुराने पटटों की पंजीयन अवधि बढाने पर विचार के प्रस्ताव शामिल रहे.

पढ़ेंः सर्द रात भी नहीं डगमगा सकी किसानों के हौसले, बोले- अब बस गहलोत सरकार से आस

साथ ही निर्माण कार्यो को करवाने की स्वीकृति पर विचार, एक-एक साल से लम्बित पड़ी भवन निर्माण पत्रावलियों का निस्तारण किये जाने, अंबेडकर भवन का किराया तय किये जाने और व्यवसायिक संस्थानों के लिए अग्निषमन अनापति प्रमाणपत्र के लिए षुल्क निर्धारित किए जाने के प्रस्ताव शामिल रहे. बैठक में अधिषासी अधिकारी षिवराज कृश्ण ने निर्वाचित सदस्यों का आभार जताया और शहर के विकास के लिए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया है.

Intro:सादुलपुर. नगरपालिका के नवनिर्वाचित मंडल की प्रथम बैठक पालिकाध्यक्ष रजिया गहलोत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विधायक डा कृष्णा पूनिया भी उपस्थित थी। बैठक में रखे कुल 13 प्रस्तावों में से एक को छोड़कर सभी सर्वसम्मति से बिना किसी आपति और ऐतराज के पारित कर दिये गये। 25 लाख से ज्यादा बजट वाले दो निर्माण कार्य के प्रस्ताव को भी अभी पेडिंग रखा गया है। जिसका निर्णय विधायक एवं चेयरमैन की ओर से मौका निरीक्षण के बाद किया जायेगा। इस अवसर पर विधायक डा कृष्णा पूनिया ने कहा कि वादे अनुसार शहर में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य को गति दी जायेगी। तथा निर्माण कार्यो की गुणवता सर्वोच्चय प्राथमिक होगी। विधायक ने कहा कि बस स्टेण्ड के लम्बित पड़े निर्माण कार्य, खेल स्टेडियम के अलावा बदहाल पार्को एवं गणगौर मेला स्थल के रखरखाव पर विषेश ध्यान दिया जायेगा। विधायक ने कहा कि पार्को का ऐसा नवनिर्माण हो कि बुजुर्गो को लाभ मिल सके।
इस अवसर पर महावीर सिंह बीका, महेन्द्र दिनोदिया, राजेन्द्र पटीर ने लावारिस गायों के लिए नगरपालिका की ओर कांजी हाउस बनाये जाने की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि लावारिस गोवंष के लिए गोषाला संचालकों से बात कर पालिका उन्हे साधन सुविधा उपलब्ध करवा सकती है। बैठक में जोहड़ी के अतिक्रमण, रिफायाआम जमीनों के चिन्हिकरण करने का भी मामला उठाया गया। बैठक में पार्षद हैदरअली, जहीर अहमद आदि ने चर्चा में भागीदारी निभाई। इस अवसर पर पार्षद राहुल पारीक ने आवारा बंदरों को पकड़ने तथा स्टेडियम के अधूरे निर्माण को पूरा करने तथा गणगौरी चौक का सौदन्र्यकरण करने की मांग की। पार्षद चिंरजीलाल प्रजापत, मनीराम गणोलिया, रसीद कुरेशी राजेन्द्र पटीर, हरद्वारीलाल मीणा, बाला सैनी, बाला ढाका, ललिता मरोदिया आदि ने भी भागीदारी निभाई। पालिका अध्यक्ष रजिया गहलोत ने आभार व्यक्त किया। तथा शहर के विकास में सहयोग और सुझाव की आवश्यकता जताई।



Body:बैठक में भाजपा पार्षद लता बैरासरिया ने प्रतिपक्ष की भूमिका निर्वाह करते हुए पूर्व मंडल में पारित 101 कार्यो को करवाये जाने, प्रशासनिक तथा वितीय स्वीकृति वाले परशुराम चौक के निर्माण का मामला उठाया। लता ने कहा कि जिस गणगौरी चौक की बात की जा रही है उसके लिए पूर्व मंडल की ओर से टैंडर किये जा चुके है। अधिशासी अधिकारी शिवराज कृष्ण ने बताया कि परशुराम चौक निर्माण से पूर्व राज्य सरकार की स्वीकृति आवश्यक है जो अभी तक नही ली गई है। सिर्फ बजट ही स्वीकृत किया गया है।
Conclusion:बाइट-कृष्णा पुनिया, विधायक सादुलपुर
बैठक में सफाई व्यवस्था के लिए आवष्यकता अनुसार आॅटो टिपर ई-रिक्षा क्रय करने पर विचार, लाईट व्यवस्था के लिए पांच सौ नग स्ट्रीट लाईट व तार क्रय करने पर विचार, डिग्गियो की सफाई के लिए षिल्ट निकलवाने व गंदे पानी की निकासी पर विचार, कब्रिस्तान रोड़ वार्ड 23 लोहारू रेलवे लाईन के नीचे से अंडरब्रिज बनाने, आवारा पशुओं को पकड़ने व गोषाला भिजवाने पर विचार, टाउन हाॅल बनाने के लिए पृथक से भूमि चिंहित करने पर विचार, पार्को का विकास व सौन्दर्यकरण करने पर विचार, पुराने पटटों की पंजीयन अवधि बढाने पर विचार, निर्माण कार्यो को करवाने की स्वीकृति पर विचार, एक-एक साल से लम्बित पड़ी भवन निर्माण पत्रावलियों का निस्तारण किये जाने, अंबेडकर भवन का किराया तय किये जाने तथा व्यवसायिक संस्थानों के लिए अग्निषमन अनापति प्रमाणपत्र के लिए षुल्क निर्धारित किये जाने के प्रस्ताव षामिल रहे। बैठक में अधिषासी अधिकारी षिवराज कृश्ण ने निर्वाचित सदस्यों का आभार जताया तथा षहर के विकास के लिए प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.