चूरू. भालेरी गांव मे मंगलवार देर रात उस वक्त सनसनी फैल गई, जब ताबड़तोड़ फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया. चूरू रोड़ पर हुई इस घटना को शराब ठेके से जुड़े लोगों ने अंजाम दिया.
बताया जा रहा कि अवैध रूप से शराब की बिक्री को लेकर हुए इस विवाद में जिन लोगों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया, उन लोगों का शराब ठेका है. ये लोग ठेके की आड़ में ग्रामीण इलाकों में कई ब्रांच चलाकर वहां शराब बेचने का कारोबार करते हैं, जिन युवकों पर गोलियां दागी गई. वे इन शराब ठेके से जुड़े लोगों की एक ब्रांच को संभाल रहे थे.
यह भी पढ़ेंः प्रतापगढ़ः फायरिंग के बाद शांति व्यवस्था बनाने में जुटी पुलिस, गांव में कर्फ्यू के हालात
विवाद में पहले शराब ठेके से जुड़े लोगों ने और घायल हुए लोगों ने गांव रामपुरा ताल के पास गाड़ियों को आमने-सामने भिड़ाया और आपसी विवाद के बाद दोनों एक दूसरे की शिकायत भालेरी थाने में करने पहुंचे. थाने से निकलने के कुछ देर बाद ही शराब ठेके से जुड़े नरेंद्र कोटवाद, रणजीत बालरासर, रणजीत चाड़वास, विक्रम सिंह और मोहर सिंह सहित अन्य लोगों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी.
फायरिंग की इस वारदात में नरपत सिंह और गोंग सिंह नाम के दो युवक घायल हो गए. जिन्हें भालेरी थाना पुलिस ने राजकीय भर्तिया अस्पताल पहुंचाया. जहां दोनों घायलों का चिकित्सक उपचार कर रहे हैं. वहीं भालेरी थाना में देर रात पांच नामजद सहित दस पन्द्रह अन्य के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.
आबकारी विभाग पर लगे संगीन आरोप
फायरिंग की इस वारदात में घायल हुए इस शख्श ने बताया कि जिन लोगों ने उन पर हमला किया है, उनका एक शराब ठेका है. लेकिन उक्त शराब ठेके से जुड़े लोग एक शराब ठेके की आड़ में सात ब्रांच चला रहे ग्रामीण इलाकों में अवैध रूप से बेची जा रही इस शराब की जानकारी आबकारी विभाग के अधिकारियों के पास भी है. लेकिन हफ्ता वसूली के यहां खेल के चलते जिम्मेदार मौन हैं.
अवैध रूप से शराब बिक्री का यह विवाद जिले की बिगाड़ सकता है कानून व्यवस्था
जिले में इससे पहले भी अवैध शराब और शराब कारोबार से जुड़े लोगों के आपसी विवाद ने जिले की कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाई हैं और देर रात हुई यह वारदात भी जिले में किसी बड़ी वारदात की और इशारा कर रही है. लेकिन अवैध शराब की बिक्री और जिले में नशे की खेप की तस्करी के खेल में उच्च स्तर तक कि सेटिंग के यहां इस खेल ने इन अपराधियो को कवच देने का काम कर रखा है.