चूरू. बुधवार का दिन और 5 अगस्त की ये तारीख अब कुछ खास तारीख और दिन बन गया हैं. इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों से इस दिन को लिखा जाएगा और याद किया जाएगा, क्योंकि इस दिन राम मंदिर के भूमि पूजन देखने का अवसर पूरे देशवासी को प्राप्त हुआ है.
भारत के उन तमाम धर्म प्रेमी और सनातन धर्म से जुड़े लोग अपने आस्था के केंद्र और भगवान राम के अयोध्या में मंदिर को 500 साल के लंबे इंतजार के बाद बनते हुए देख रहे हैं. राम मंदिर के इसी भूमि पूजन के उपलक्ष में जिला भाजपा और विश्व हिंदू परिषद से जुड़े कार्यकर्ताओं ने अपनी खुशी का इजहार शहर के गढ़ चौराहे पर आतिशबाजी कर जताया.
पढ़ेंः भगवान श्रीराम के वंशज होने के दावा करने वाले जयपुर राजपरिवार ने रामद्वारा मंदिर में की पूजा
इससे पहले भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता की अगुवाई में भाजपा पदाधिकारियों ने गढ़ चौराहे पर हनुमान चालीसा का पाठ किया और एक दूसरे का मुंह मीठा करवा कर खुशी का इजहार किया. साथ ही भाजपा से जुड़े और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के नारे लगाए. शहर में राम भक्तों ने अपनी खुशी का इजहार शहर के सभी चौक चौराहों पर आतिशबाजी कर के किया.
भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि 500 साल की गुलामी के बाद बुधवार को राम मंदिर बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन कर इसकी शुरुआत की है. उन्होंने बताया कि यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मंदिर होगा. आज बरसों बाद फिर से दीपावली आई है. इस मौके पर उन्होंने लोगों से शाम को घरों में दीपक जलाने का भी आह्वान किया है.