रतनगढ़ (चूरू). शहर के मुख्य बाजार में स्थित फैंसी और कॉस्मेटिक की दुकान में रात में अचानक आग लग जाने से शहर में अफरा-तफरी मच गई. जानकारी के अनुसार, स्थानीय सब्जी मंडी के पास स्थित जेबी मार्केट में मंगल मूर्ति फैंसी स्टोर में अचानक शॉर्ट शर्किट से आग लग गई. आग लगने की सूचना आस पास के लोगों ने दुकान मालिक को दी. इस पर दुकान मालिक मौके पर पहुंचा और दुकान के ताले खोले तो दुकान आग से धधक रही थी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और दुकान लपटों से घिर गई.
घटना की सूचना पर रतनगढ़ और चूरू से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. साथ ही, पुलिस भी मौके पर पहुंची. करीब 2 घंटे तक दमकलों ने आग पर काबू पाया. गौरतलब है कि इस जेबी मार्केट में करीब 200 दुकाने हैं. पास में स्थित कपड़े की दो दुकाने चपेट में आने से अन्य दुकान मालिकों में अफरा तफरी मच गई. उन्होंने त्वरित अपनी दुकानें खाली करना शुरू कर दिया. आग इतनी तेज थी कि पास की करीब आधा दर्जन दुकानें भी चपेट में आ गई.
पढ़ें: कोटा: आमने-सामने की भिड़ंत के बाद ट्रक और ट्रेलर में लगी आग, खलासी जिंदा जला
आसपास में स्थित दुकानों पर भी खतरा बना हुआ है. घटना की सूचना पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. मार्केट में अधिकांश कपड़े की दुकाने होने के कारण व्यापारियों में भय व्याप्त है. करीब एक घंटे देरी से पहुंची पुलिस को व्यापारियों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. रतनगढ़ नगरपालिका दमकल करीब आधे घंटे बाद ही मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन पानी खत्म होने के कारण वापस जाना पड़ा. एक ही दमकल होने के कारण समय पर आग पर काबू नही पाया गया, जिससे मार्किट की कई दुकानें चपेट में आ गई.