सरदारशहर (चूरू). जिले में बुधवार देर शाम बुकनसर बास में मारपीट की घटना के बाद दो पक्षों में उपजे तनाव और पत्थरबाजी के मामले में पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में 200 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
गौरतलब है कि घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी गिरधारीलाल शर्मा, थानाधिकारी महेन्द्रदत्त शर्मा मय पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला. साथ ही दोनों पक्षों के बीच तनाव और टकराव को प्रभावी तरीके नियंत्रित करते हुए बड़ी घटना होने से रोका. पुलिस ने घटना में शामिल वार्ड 24 निवासी साहिद खां, सदाम खां, वसीम खां, रासीद खां, खालिद दमामी, अरसद, आसिफ, कमलेश माली, रोहिताश जोगी, विकास माली, अजय माली, बाबूलाल माली, सुनील कुमार व भैराराम को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- हरियाणा में किसानों पर हुए लाठीचार्ज का किसान महापंचायत ने किया विरोध
वहीं, घटना के बाद प्रशासन ने घटना स्थल के आसपास धारा 144 लगा दी है. साथ ही गुरुवार सुबह से 2 वार्डों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. इलाके में पुलिस जाप्ता भी तैनात कर दिया गया है, जिसके कारण गुरुवार को मोहल्ले में दिन भर सन्नटा पसरा रहा.
कलेक्टर और एसपी ने की शांति बनाए रखने की अपील
सरदारशहर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को स्थिति का जायजा लिया. इसके बाद पंचायत समिति सभागार में शहर के प्रमुख लोगों से चर्चा की और शहर में शंति एवं सौहार्द बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि शांति एवं सौहार्द को बिगाड़ने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.