रतनगढ़ (चूरू). क्षेत्र में चौथी बार आए टिड्डियों के दल ने किसानों की नींद उड़ा दी है. टिड्डियों ने खेतो में खड़ी फसल को साफ कर दिया, जिससे किसान काफी परेशान हैं. वहीं, दूसरी ओर सरकार से भी कोई खास मदद नहीं मिलने से किसान चिंतित हैं.
तहसील के मालासर, जालेऊ, लधासर, गोगासर, पाबूसर, दाऊदसर और जांदवा सहित दर्जनों गांवों में टिडडी दल ने किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाया है. किसानों का कहना है कि अब तक किसान चार बार खेतों की बुआई कर चुके हैं. इसके बावजूद भी उन्हें फसल होने की कोई उम्मीद नहीं है.
तहसील के दर्जनों गांवों में टिड्डियों ने अण्डे दे दिये हैं. उनका 10 से 12 दिन में फाका बन जाएगा. जिससे किसान काफी चिंतित हैं. किसानों का कहना है कि फसल को हुए नुकसान को लेकर प्रशासन की ओर से भी कोई सहायता नहीं मिल रही है. जिससे किसान काफी परेशान हैं. पूरे परिवार सहित रात भर जाग कर किसान ढोल, थाली और पटाखे बजाकर टिड्डियों को उड़ाने का प्रयास करते हैं. समय रहते सरकार ने अगर ठोस कदम नहीं उठाया तो किसान बरबाद हो जाएंगे.
पढ़ें- चूरूः चालक-परिचालक ने दिखाई ईमानदारी, लौटाया पर्स
बता दें कि क्षेत्र में टिडडी दल वयस्क होकर और भी अधिक खतरनाक अवस्था में पहुंच गया है. जिसने किसानों की चिंता को बढा दिया है. सुनहरी हो चुकी टिडिडयों के अब प्रजनन का समय है, जिन्हें समय रहते नियंत्रित नहीं किया गया तो इनकी संख्या कई गुना बढ जाएगी.