तारानगर (चूरू). मेघसर पंचायत के गांव दुलेरी के किसान रामसिंह को IWMP चूरू-30 योजना के अंतर्गत निजी कृषि कुंड निर्माण हेतु 1 लाख 20 हजार रुपए स्वीकृत हुए. कुंड निर्माण के लिए कार्यकारी एजेन्सी हरतवाल ट्रेडर्स को ठेका दिया गया. परन्तु, कार्यकारी एजेंसी ने घटिया सामग्री लगा कर, किसानों की भावनाओं से खिलवाड़ किया. इसके साथ ही ठेकेदार और प्रशासनिक अधिकारीयों ने किसानों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया.
किसान रामसिंह ने बताया कि 2019 में कुंड निर्माण की स्वीकृति मिली थी, जिसे ठेकेदार ने बना भी दिया और जब घटिया निर्माण के बारे में हमने ठेकेदार को बताया तो उसने हमारी एक नहीं सुनी. मैं पिछले 6 माह से ठेकेदार को बोल रहा हूं और वो मुझे झांसा देता आ रहा है. अब जब उससे कहा तो ठेकेदार ने साफ-साफ कह दिया कि मैंने इस निर्माण कार्य के बिल पास करवा लिए हैं. लाभार्थी किसान का कहना हैं कि, ऐसे निर्माण से अच्छा होता कुंड निर्माण होता ही नहीं.
पढ़ें- चूरू का 2 महीनों में टिड्डियों ने किया हाल बेहाल, दर्जनों बार की फसल चौपट
पंचायत समिति BDO भागीरथ सिंह का कहना है कि इस तरह का कोई मामला सामने नहीं आया है. इस कार्य की जांच करवाऊंगा और घटिया निर्माण हुआ है, तो किसान के कुंड की मरम्मत करवाई जाएगी. साथ ही जांच में कार्यकारी एजेंसी दोषी पाई जाती है, तो उसपर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.