ETV Bharat / state

चूरू: खेलते-खेलते कुंड में गिरा 4 वर्षीय मासूम, मौत

चूरू के सदर थाना इलाके में एक चार वर्षीय बच्चे की कुंड में गिरने से मौत हो गई. सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची सदर थाना पुलिस ने मामले की जानकारी ली और परिजनों की ओर से पोस्टमार्टम के लिए मना करने पर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

चूरू समाचार, Churu news
कुंड में गिरने से 4 वर्षीय मासूम की मौत
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 10:32 PM IST

चूरू. जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव रामसरा में गुरुवार की देर शाम एक दर्दनाक हादसे में चार साल के मासूम की मौत हो गई. जानकारी अनुसार, सदर थाना अंतर्गत गांव रामसरा में चार साल का भव्य उर्फ गणेश घर में खेल रहा था और खेलते-खेलते वह कुंड में जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई.

कुंड में गिरने से 4 वर्षीय मासूम की मौत

बता दें कि जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव में देर शाम यह हादसा उस वक्त हुआ जब 4 वर्षीय भव्य उर्फ गणेश अपने घर में खेल रहा था. परिजनों को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि जिस मासूम को वह चारों और गांव में ढूंढ रहे है, वो घर के ही अंदर पानी के बने कुंड में गिर गया.

पढ़ें- टिड्डियों को मारने के लिए चूरू सांसद कस्वां ने की हेलीकॉप्टर से कीटनाशक छिड़काव की मांग

इस दौरान जब परिजनों को मासूम दिखाई नहीं दिया तो उन्होंने आस पड़ोस के घरों में उसको तलाशा. जब कहीं भी उसकी जानकारी नहीं मिली तो परिजन घर पहुंच गए और शंका होने पर कुंड में झांक कर देखा तो मासूम कुंड में गिरा मिला.

आनन-फानन में परिजन उसे राजकीय भरतियां अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. वहीं, सूचना पर अस्पताल पहुंची सदर थाना पुलिस ने मामले की जानकारी ली और परिजनों की ओर से पोस्टमार्टम के लिए मना करने पर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया. बताया जा रहा है कि मासूम दो बहनों में अकेला था.

चूरू. जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव रामसरा में गुरुवार की देर शाम एक दर्दनाक हादसे में चार साल के मासूम की मौत हो गई. जानकारी अनुसार, सदर थाना अंतर्गत गांव रामसरा में चार साल का भव्य उर्फ गणेश घर में खेल रहा था और खेलते-खेलते वह कुंड में जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गई.

कुंड में गिरने से 4 वर्षीय मासूम की मौत

बता दें कि जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव में देर शाम यह हादसा उस वक्त हुआ जब 4 वर्षीय भव्य उर्फ गणेश अपने घर में खेल रहा था. परिजनों को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि जिस मासूम को वह चारों और गांव में ढूंढ रहे है, वो घर के ही अंदर पानी के बने कुंड में गिर गया.

पढ़ें- टिड्डियों को मारने के लिए चूरू सांसद कस्वां ने की हेलीकॉप्टर से कीटनाशक छिड़काव की मांग

इस दौरान जब परिजनों को मासूम दिखाई नहीं दिया तो उन्होंने आस पड़ोस के घरों में उसको तलाशा. जब कहीं भी उसकी जानकारी नहीं मिली तो परिजन घर पहुंच गए और शंका होने पर कुंड में झांक कर देखा तो मासूम कुंड में गिरा मिला.

आनन-फानन में परिजन उसे राजकीय भरतियां अस्पताल के आपातकालीन वार्ड लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. वहीं, सूचना पर अस्पताल पहुंची सदर थाना पुलिस ने मामले की जानकारी ली और परिजनों की ओर से पोस्टमार्टम के लिए मना करने पर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया. बताया जा रहा है कि मासूम दो बहनों में अकेला था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.