ETV Bharat / state

Exclusive Interview: उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कई मसलों पर की बातचीत, कहा- कार्यकाल पूरा करेगी गहलोत सरकार

राजस्थान के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री और चूरू जिले के प्रभारी मंत्री भवर सिंह भाटी से ईटीवी भारत के संवाददाता नरेश पारिक ने कई मसलों पर खास बातचीत की. इस खास बातचीत में उच्च शिक्षा मंत्री ने सरकार को अस्थिर करने की साजिशों पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी. साथ ही प्रदेश में बंद पड़े कॉलेजों को फिर से खोलने और रिक्त पड़े लेक्चरर के पदों के सवालों पर बातचीत की.

Churu News, Exclusive Interview ,
उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी से खास बातचीत
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 11:23 AM IST

चूरू. राजस्थान के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री और चूरू जिले के प्रभारी मंत्री भवर सिंह भाटी से ईटीवी भारत के संवाददाता नरेश पारिक ने खास बातचीत की तो उन्होंने कई मसलों पर जवाब दिया. इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि बीटीपी ने आपकी सरकार से समर्थन वापस ले लिया है. अशोक गहलोत एक सुलझे हुए नेता हैं, एक ऐसे गांधीवादी विचारधारा के नेता हैं, जिनका विजन रहता है. हमारे प्रदेश का चहुंमुखी विकास होगा. मंत्री भाटी ने कहा कि मुझे लगता है कि बीटीपी के विधायकों के कुछ स्थाई मुद्दे हो सकते हैं, लेकिन बीटीपी के विधायकों का विश्वास और भरोसा कांग्रेस पर रखा है, जो रहेगा.

उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी से खास बातचीत (पार्ट-1)

वहीं, उन्होंने प्रदेश में कॉलेज खोलने की तैयारी पर कहा कि स्कूल और कॉलेजों को कब खोला जाना है, ये तो परिस्थितियों पर निर्भर है. उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय मुख्यमंत्री के पास है और पूरे प्रदेश के हालात को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा. उच्च शिक्षा मंत्री ने प्रदेश में कॉलेजों को फिर से खोलने के निर्णय का फैसला मुख्यमंत्री पर डाल दिया. उन्होंने कहा कि अंतिम निर्णय गृह मंत्रालय को लेना है, गृह मंत्रालय से अनुमति मिलते ही आने वाले साल में प्रदेश के कॉलेजों को खोल दिया जाएगा. प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री के बयान से ये अब लगभग साफ हो गया है कि प्रदेश में नए साल से कॉलेज खोलने पर सरकार ने काम शुरू कर दिया है और फिर से जल्द ही कोरोना काल में लंबे समय से बंद पड़े कॉलेजों को खोल दिया जाएगा.

उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी से खास बातचीत (पार्ट-2)

पढ़ें: भरतपुर: मंत्रियों ने कांग्रेस सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल की बताई उपलब्धियां, केंद्र सरकार पर साधा निशाना

उच्च शिक्षा मंत्री से ईटीवी भारत ने सवाल किया कि कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा तो मिला, लेकिन सच बात तो ये है कि सरकारी स्कूलों के ऐसे कई बच्चे मिल जाएंगे, जिनके पास ऑनलाइन क्लासेज के लिए लैपटॉप या कम्प्यूटर नहीं है. ऐसे में सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले ये बच्चे कैसे ऑनलाइन शिक्षा ले पाएंगे. इस पर उन्होंने कहा कि कोरोना काल में चाहे प्रदेश के स्कूल हों या कॉलेज, हमारे विभाग के अधिकारियों ने यूट्यूब के माध्यम से और अन्य व्हाट्सएप के माध्यम से विद्यार्थियो के ग्रुप्स बनाए हैं. अलग-अलग कॉलेज के जो लेक्चर हैं, उनसे हमने ई-कंटेंट बनवाए हैं उनके लेक्चर के वीडियो बनवाएं है. बड़ी संख्या में और नोट्स बनवाएं है. उन सब को हमने यूट्यूब और हमारे विभाग की साइट पर अपलोड किया है और सभी ग्रुप्स में हमने डाला है. उन्होंने कहा है कि लाखों की संख्या में ये ई लेक्चर तैयार हुए हैं और इनका पूरा लाभ विशेषकर कॉलेज के विद्यार्थियों ने लिया है.

पढ़ें: सरकार की नीतियों की ऐसी ब्रांडिंग हो कि उद्योगपति निवेश के लिए सबसे पहले राजस्थान को चुनें: अशोक गहलोत

प्रदेश में रिक्त पड़े लेक्चरर के पद के सवाल पर मंत्री भवर सिंह भाटी ने कहा कि साल 2017 और 2018 की प्राचार्य जो डीपीसी है, वो हमने करवाई है. उसमें करीब 57 प्राचार्य राजस्थान के अलग-अलग कॉलेजों को मिले हैं. उन्होंने कहा कि 2019-20 और 2020-21 की जो डीपीसी है, उस पर काम भी हम युद्ध स्तर पर कर रहे हैं और जल्द ही आने वाले समय में राजस्थान के अधिकांश कॉलेजों में प्रिंसिपल के पद भर दिए जाएंगे. प्रदेश के कॉलेजों में लेक्चरर के रिक्त पड़े पदों के सवाल पर मंत्री भाटी ने कहा कि 920 पदों के लिए आरपीएससी को हमने भेज दिया और आरपीएससी ने 920 पदों पर लेक्चरर की वैकेंसी निकाल दी है.

विद्यालयों को क्रमोन्नत करने के सवाल पर दिया जवाब
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि राजस्थान के करीब 1200 स्कूल को पिछले 2 सालों में क्रमोन्नत किया गया है. प्रदेश में बड़ी संख्या में उच्च प्राथमिक से माध्यमिक और माध्यमिक से उच्च माध्यमिक स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया है, लेकिन अभी भी मांग आ रही है. उन्होंने कहा कि हर बजट में मुख्यमंत्री जी बड़ी संख्या में विद्यालयों को क्रमोन्नत करने की घोषणा करते हैं. इस साल के बजट घोषणा में जो विद्यालय क्रमोन्नत किए जाएंगे, उसमें चूरू के भी विद्यालयों को क्रमोन्नत करने के लिए प्रस्ताव भिजवाएंगे और निश्चित तौर पर चूरू की पारख बालिका विद्यालय को क्रमोन्नत किया जाएगा. बता दें कि चूरू के इस विद्यालय को लंबे समय से क्रमोन्नत करने की मांग की जा रही है. बड़ी संख्या में इस विद्यालय में अल्पसंख्यक समाज की छात्राएं पढ़ती है, लेकिन उच्च शिक्षा के लिए उन्हें नजदीकी विद्यालय नहीं होने के चलते बीच में ही पढ़ाई को छोड़ना पड़ता है.

पंचायतीराज चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन कही ये बात
उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि पंचायती राज चुनाव और नगर निकाय चुनाव में अलग-अलग जिलों के अलग-अलग परिणाम रहे. उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों के चुनाव में परिणाम प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में रहे और पंचायतीराज चुनाव में भी बीकानेर संभाग में बीकानेर में कांग्रेस को अच्छी सफलता मिली. उन्होंने चूरू के लिए बोलते हुए कहा कि यहां भी हमें बहुमत मिला था. लेकिन, महत्वाकांक्षा का जमाना है और लोग पार्टी से ज्यादा पद को महत्व देने लगे. लेकिन बहुमत बताता है कि जनता का साथ हमारे साथ है.

भंवर सिंह भाटी ने भाजपा पर साधा निशाना
उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से बीजेपी के जो केंद्र में बैठे हुए राष्ट्रीय नेता हैं, वो कुछ पूंजीपतियों का साथ दे रहे हैं. देशभर में बीजेपी के अलावा जो भी सरकारें हैं, उनको अस्थिर करने का प्रयास अमित शाह और उनकी पूरी टीम कर रही है. भाटी ने बीजेपी नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कि बीजेपी के नेता धन-बल के आधार पर विधायकों को खरीदकर या विधायकों पर ईडी या जो संवैधानिक संस्थाएं हैं, उनका दुरुपयोग करके सरकार गिराने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की हत्या करने का काम बीजेपी ने किया है, लेकिन राजस्थान में उनकी दाल नहीं गलेगी. अमित शाह से कहना चाहूंगा कि राजस्थान के लोग बड़े ही स्वाभिमानी है, वो बिकने वाले नहीं है, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार अशोक गहलोत के नेतृत्व में अपना पूरा कार्यकाल करेगी.

चूरू. राजस्थान के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री और चूरू जिले के प्रभारी मंत्री भवर सिंह भाटी से ईटीवी भारत के संवाददाता नरेश पारिक ने खास बातचीत की तो उन्होंने कई मसलों पर जवाब दिया. इस दौरान उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि बीटीपी ने आपकी सरकार से समर्थन वापस ले लिया है. अशोक गहलोत एक सुलझे हुए नेता हैं, एक ऐसे गांधीवादी विचारधारा के नेता हैं, जिनका विजन रहता है. हमारे प्रदेश का चहुंमुखी विकास होगा. मंत्री भाटी ने कहा कि मुझे लगता है कि बीटीपी के विधायकों के कुछ स्थाई मुद्दे हो सकते हैं, लेकिन बीटीपी के विधायकों का विश्वास और भरोसा कांग्रेस पर रखा है, जो रहेगा.

उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी से खास बातचीत (पार्ट-1)

वहीं, उन्होंने प्रदेश में कॉलेज खोलने की तैयारी पर कहा कि स्कूल और कॉलेजों को कब खोला जाना है, ये तो परिस्थितियों पर निर्भर है. उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय मुख्यमंत्री के पास है और पूरे प्रदेश के हालात को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा. उच्च शिक्षा मंत्री ने प्रदेश में कॉलेजों को फिर से खोलने के निर्णय का फैसला मुख्यमंत्री पर डाल दिया. उन्होंने कहा कि अंतिम निर्णय गृह मंत्रालय को लेना है, गृह मंत्रालय से अनुमति मिलते ही आने वाले साल में प्रदेश के कॉलेजों को खोल दिया जाएगा. प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री के बयान से ये अब लगभग साफ हो गया है कि प्रदेश में नए साल से कॉलेज खोलने पर सरकार ने काम शुरू कर दिया है और फिर से जल्द ही कोरोना काल में लंबे समय से बंद पड़े कॉलेजों को खोल दिया जाएगा.

उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी से खास बातचीत (पार्ट-2)

पढ़ें: भरतपुर: मंत्रियों ने कांग्रेस सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल की बताई उपलब्धियां, केंद्र सरकार पर साधा निशाना

उच्च शिक्षा मंत्री से ईटीवी भारत ने सवाल किया कि कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा तो मिला, लेकिन सच बात तो ये है कि सरकारी स्कूलों के ऐसे कई बच्चे मिल जाएंगे, जिनके पास ऑनलाइन क्लासेज के लिए लैपटॉप या कम्प्यूटर नहीं है. ऐसे में सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले ये बच्चे कैसे ऑनलाइन शिक्षा ले पाएंगे. इस पर उन्होंने कहा कि कोरोना काल में चाहे प्रदेश के स्कूल हों या कॉलेज, हमारे विभाग के अधिकारियों ने यूट्यूब के माध्यम से और अन्य व्हाट्सएप के माध्यम से विद्यार्थियो के ग्रुप्स बनाए हैं. अलग-अलग कॉलेज के जो लेक्चर हैं, उनसे हमने ई-कंटेंट बनवाए हैं उनके लेक्चर के वीडियो बनवाएं है. बड़ी संख्या में और नोट्स बनवाएं है. उन सब को हमने यूट्यूब और हमारे विभाग की साइट पर अपलोड किया है और सभी ग्रुप्स में हमने डाला है. उन्होंने कहा है कि लाखों की संख्या में ये ई लेक्चर तैयार हुए हैं और इनका पूरा लाभ विशेषकर कॉलेज के विद्यार्थियों ने लिया है.

पढ़ें: सरकार की नीतियों की ऐसी ब्रांडिंग हो कि उद्योगपति निवेश के लिए सबसे पहले राजस्थान को चुनें: अशोक गहलोत

प्रदेश में रिक्त पड़े लेक्चरर के पद के सवाल पर मंत्री भवर सिंह भाटी ने कहा कि साल 2017 और 2018 की प्राचार्य जो डीपीसी है, वो हमने करवाई है. उसमें करीब 57 प्राचार्य राजस्थान के अलग-अलग कॉलेजों को मिले हैं. उन्होंने कहा कि 2019-20 और 2020-21 की जो डीपीसी है, उस पर काम भी हम युद्ध स्तर पर कर रहे हैं और जल्द ही आने वाले समय में राजस्थान के अधिकांश कॉलेजों में प्रिंसिपल के पद भर दिए जाएंगे. प्रदेश के कॉलेजों में लेक्चरर के रिक्त पड़े पदों के सवाल पर मंत्री भाटी ने कहा कि 920 पदों के लिए आरपीएससी को हमने भेज दिया और आरपीएससी ने 920 पदों पर लेक्चरर की वैकेंसी निकाल दी है.

विद्यालयों को क्रमोन्नत करने के सवाल पर दिया जवाब
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि राजस्थान के करीब 1200 स्कूल को पिछले 2 सालों में क्रमोन्नत किया गया है. प्रदेश में बड़ी संख्या में उच्च प्राथमिक से माध्यमिक और माध्यमिक से उच्च माध्यमिक स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया है, लेकिन अभी भी मांग आ रही है. उन्होंने कहा कि हर बजट में मुख्यमंत्री जी बड़ी संख्या में विद्यालयों को क्रमोन्नत करने की घोषणा करते हैं. इस साल के बजट घोषणा में जो विद्यालय क्रमोन्नत किए जाएंगे, उसमें चूरू के भी विद्यालयों को क्रमोन्नत करने के लिए प्रस्ताव भिजवाएंगे और निश्चित तौर पर चूरू की पारख बालिका विद्यालय को क्रमोन्नत किया जाएगा. बता दें कि चूरू के इस विद्यालय को लंबे समय से क्रमोन्नत करने की मांग की जा रही है. बड़ी संख्या में इस विद्यालय में अल्पसंख्यक समाज की छात्राएं पढ़ती है, लेकिन उच्च शिक्षा के लिए उन्हें नजदीकी विद्यालय नहीं होने के चलते बीच में ही पढ़ाई को छोड़ना पड़ता है.

पंचायतीराज चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन कही ये बात
उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि पंचायती राज चुनाव और नगर निकाय चुनाव में अलग-अलग जिलों के अलग-अलग परिणाम रहे. उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों के चुनाव में परिणाम प्रदेश में कांग्रेस के पक्ष में रहे और पंचायतीराज चुनाव में भी बीकानेर संभाग में बीकानेर में कांग्रेस को अच्छी सफलता मिली. उन्होंने चूरू के लिए बोलते हुए कहा कि यहां भी हमें बहुमत मिला था. लेकिन, महत्वाकांक्षा का जमाना है और लोग पार्टी से ज्यादा पद को महत्व देने लगे. लेकिन बहुमत बताता है कि जनता का साथ हमारे साथ है.

भंवर सिंह भाटी ने भाजपा पर साधा निशाना
उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से बीजेपी के जो केंद्र में बैठे हुए राष्ट्रीय नेता हैं, वो कुछ पूंजीपतियों का साथ दे रहे हैं. देशभर में बीजेपी के अलावा जो भी सरकारें हैं, उनको अस्थिर करने का प्रयास अमित शाह और उनकी पूरी टीम कर रही है. भाटी ने बीजेपी नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कि बीजेपी के नेता धन-बल के आधार पर विधायकों को खरीदकर या विधायकों पर ईडी या जो संवैधानिक संस्थाएं हैं, उनका दुरुपयोग करके सरकार गिराने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की हत्या करने का काम बीजेपी ने किया है, लेकिन राजस्थान में उनकी दाल नहीं गलेगी. अमित शाह से कहना चाहूंगा कि राजस्थान के लोग बड़े ही स्वाभिमानी है, वो बिकने वाले नहीं है, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार अशोक गहलोत के नेतृत्व में अपना पूरा कार्यकाल करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.