चूरू. पुलिस की स्पेशल टीम और सालासर थाना पुलिस ने संयुक्त कारवाई करते हुए एथेनॉल से भरे दो टैंकरों को जब्त किया है. तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. जब्त 68 हजार लीटर एथेनॉल का बाजार मूल्य करीब डेढ़ करोड़ रुपए बताया जा रहा है जो अंबाला से गुजरात के सिद्धपुर के आईओसी डिपो जा रहे थे.
पढ़ेंः वर्दी पर सवाल! पुलिसकर्मी और बजरी माफियाओं की डीलिंग का वीडियो वायरल, कांस्टेबल निलंबित
चूरू एसपी नारायण टोग्स ने एसपी कार्यलय में गुरुवार को प्रेस वार्ता कर इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी पिछले 6 महीने से पुलिस की रडार पर थे. गिरफ्तार आरोपियों की अवैध शराब बनाने वाले गिरोह से साठ-गांठ है जो बीच रास्ते मे ही हाईवे किनारे इन अवैध शराब के कारोबारियों को 15 हजार रुपए प्रति ड्रम एथनॉल बेचते थे.
एसपी चूरू ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि जब्त एथनॉल आईओसी डिपो जा रही थी. बीच रास्ते में जो ड्रम भरवाए जा रहे थे, वो एथेनॉल अवैध शराब बनाने के उपयोग में ली जानी थी. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी अवैध शराब की फैक्ट्री संचालित करते हैं.
पढ़ेंः धौलपुर में बिजली चोरी पकड़ने गई निगम टीम पर पथराव, 6 अवैध ट्रांसफॉर्मर जब्त
मामले में पुलिस ने टैंकर चालक और परिचालक मजना खान, राजा खान और राणा राम को गिरफ्तार कर लिया और टैंकरों से अवैध एथेनॉल भरवाने वाला आरोपी दिलावर सिंह मौके का फायदा उठा फरार होने में सफल रहा तो मामले में पुलिस ने कुल 6 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी है. एसपी चूरू ने बताया मामले में गिरफ्तार आरोपियों से एसओजी अधिकारी भी पूछताछ करेंगे.
आईओसी जा रहे टैंकर बीच रास्ते तोड़ी सील
प्रदूषण कम करने के लिए एथेनॉल पेट्रोल में मिलाया जाता है तो जब्त एथनॉल में 99.9 प्रतिशत एल्कॉहल होता है. जो शराब बनाने के भी उपयोग में भी लिया जाता है. जब्त दोनों टैंकरों में 68 हजार लीटर एथनॉल भरी थी जो अंबाला से सिद्धपुर गुजरात के आईओसी डिपो जा रहे थे.
आरोपी बीच हाईवे पर ही टैंकरों की सील तोड़ ये काला कारोबार करते थे. पुलिस अब गिरफ्तार आरोपियों से यहां पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी कब से यह काला कारोबार कर रहे हैं और कौन-कौन इस गिरोह में शामिल हैं.