चुरू. जिले के सबसे बड़े राजकीय लोहिया कॉलेज की लाइब्रेरी में हो रहे रिनोवेशन के कारण स्टूडेंट्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिससे विद्यार्थियों को खुले में बैठकर पढ़ना पड़ रहा है. रिनोवेशन के कारण करीब डेढ़ लाख से ज्यादा किताबें रिडिंग रूम में रखी हुई हैं.
पढ़ें- अजमेर: खारी नदी के तेज बहाव में बह गए थे 7 बच्चे, 3 की मौत, 4 को बचा लिया गया
वहीं पूरे मामले में कॉलेज के छात्र नेताओं ने आंदोलन की चेतावनी दी है. और कहा कि अगर जल्द व्यवस्था सही नहीं हुई तो प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही प्राचार्य दिलीप सिंह पूनिया ने बताया कि लाइब्रेरी के रिनोवेशन का काम लगभग 8 महीने पहले ही पूरा हो गया था. लेकिन बिजली फिटिंग का काम पूरा नही हो पाया है. जिसे लेकर कई बार पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को सूचना दी गई है.