ETV Bharat / state

रतनगढ़ में 12 ग्राम पंचायतों के चुनाव संपन्न, मतदाताओं में दिखा उत्साह - churu news

चूरू के रतनगढ़ में 12 ग्राम पंचायतों के चुनाव रविवार शाम संपन्न हुए. जहां औसत मतदान प्रतिशत 80 रहा. मतदान को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिला, जहां कोई व्हील चैयर पर मतदान करने पहुंचा तो कोई शादी से पहले मतदान करने पहुंचा.

चूरू न्यूज, churu news
पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न
author img

By

Published : Mar 15, 2020, 10:46 PM IST

रतनगढ़ (चूरू). विधानसभा क्षेत्र के 12 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए 46 बूथों पर मतदान आज प्रात: 8 बजे से शांतिपूर्ण शुरू हुए जो रात्रि के 7 बजे संपन्न हो गए. तहसील के ग्राम हुडेरा, लूंछ, हामूसर, मेलूसर, आलसर, भरपालसर, गौरीसर, रतनसरा, सांगासर, सिमसिया और टिडियासर सहित 12 ग्राम पंचायतों के चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हुई है. सायं 5 बजे तक लगभग 80 प्रतिशत मतदान हुआ.

पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न

सभी ग्राम पंचायतों के कुल 42 हजार 447 मतदाता है, जिनमें 22 हजार 301 पुरुष और 20 हजार 146 महिला मतदाता हैं. सबसे कम मतदाता ग्राम पंचायत रतनसरा में 2 हजार 11 हैं. सबसे अधिक मतदाता ग्राम पंचायत लधासर में 4 हजार 640 हैं.

पढ़ें- पंचायती राज चुनाव: जोधपुर की 35 ग्राम पंचायतों के मतदान हुए संपन्न

तहसील के ग्राम भरपालसर में रामकुमार सिंह (74) व्हील चैयर पर अपने परिजनों के साथ मतदान करने आया. ग्राम पंचायत लधासर में बाधुदेवी उम्र 82 वर्ष अपने पौत्रों के साथ अपने मत का प्रयोग करने आयी. ग्राम पंचायत सांगासर में रामचन्द्र गोदारा और दलीप गोदारा ने बारात जाने से पूर्व अपने मत का प्रयोग दूल्हे के रुप में देने आये.

वहीं 12 में से 8 ग्राम पंचायतों के चुनाव परिणाम घोषित किये गये, जिसमें रतनसरा ग्राम पंचायत के चुनाव में विक्रमपाल 59 मतों से विजय रहे. मेलूसर ग्राम पंचायत से सुनीता कंवर 16 मतों से और आलसर ग्राम पंचायत में भानीराम 615 मतों से और लधासर से संतोषकंवर 203 मतों से, गोरिसर में सुमन देवी 615 मतों से विजय, लुंछ में संपत लाल 743 मतों से विजय, सांगासर में हरिप्रसाद दायमा 56 मतों से विजय, हामुसर में यास्मीन बानो 108 मतों से विजय हुए हैं. क्षेत्र में अन्य पंचायत पर शांतिपूर्ण मतगणना जारी है.
पढ़ें- रेलवे ट्रैक पर बुजुर्ग का शव मिला, शिनाख्त नहीं


जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव सैनी ने बताया कि सभी 12 ग्राम पंचायतों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ है. कुछ पंचायतों पर देर शाम तक लंबी कतारें लगी रहीं. कुछ का परिणाम भी घोषित किया गया है.

रतनगढ़ (चूरू). विधानसभा क्षेत्र के 12 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए 46 बूथों पर मतदान आज प्रात: 8 बजे से शांतिपूर्ण शुरू हुए जो रात्रि के 7 बजे संपन्न हो गए. तहसील के ग्राम हुडेरा, लूंछ, हामूसर, मेलूसर, आलसर, भरपालसर, गौरीसर, रतनसरा, सांगासर, सिमसिया और टिडियासर सहित 12 ग्राम पंचायतों के चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हुई है. सायं 5 बजे तक लगभग 80 प्रतिशत मतदान हुआ.

पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न

सभी ग्राम पंचायतों के कुल 42 हजार 447 मतदाता है, जिनमें 22 हजार 301 पुरुष और 20 हजार 146 महिला मतदाता हैं. सबसे कम मतदाता ग्राम पंचायत रतनसरा में 2 हजार 11 हैं. सबसे अधिक मतदाता ग्राम पंचायत लधासर में 4 हजार 640 हैं.

पढ़ें- पंचायती राज चुनाव: जोधपुर की 35 ग्राम पंचायतों के मतदान हुए संपन्न

तहसील के ग्राम भरपालसर में रामकुमार सिंह (74) व्हील चैयर पर अपने परिजनों के साथ मतदान करने आया. ग्राम पंचायत लधासर में बाधुदेवी उम्र 82 वर्ष अपने पौत्रों के साथ अपने मत का प्रयोग करने आयी. ग्राम पंचायत सांगासर में रामचन्द्र गोदारा और दलीप गोदारा ने बारात जाने से पूर्व अपने मत का प्रयोग दूल्हे के रुप में देने आये.

वहीं 12 में से 8 ग्राम पंचायतों के चुनाव परिणाम घोषित किये गये, जिसमें रतनसरा ग्राम पंचायत के चुनाव में विक्रमपाल 59 मतों से विजय रहे. मेलूसर ग्राम पंचायत से सुनीता कंवर 16 मतों से और आलसर ग्राम पंचायत में भानीराम 615 मतों से और लधासर से संतोषकंवर 203 मतों से, गोरिसर में सुमन देवी 615 मतों से विजय, लुंछ में संपत लाल 743 मतों से विजय, सांगासर में हरिप्रसाद दायमा 56 मतों से विजय, हामुसर में यास्मीन बानो 108 मतों से विजय हुए हैं. क्षेत्र में अन्य पंचायत पर शांतिपूर्ण मतगणना जारी है.
पढ़ें- रेलवे ट्रैक पर बुजुर्ग का शव मिला, शिनाख्त नहीं


जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव सैनी ने बताया कि सभी 12 ग्राम पंचायतों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ है. कुछ पंचायतों पर देर शाम तक लंबी कतारें लगी रहीं. कुछ का परिणाम भी घोषित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.