चूरू. सीपीआईएम का कार्यकता सम्मेलन शनिवार को तूनवाल भवन में आयोजित किया गया. जिसमें कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को जीताने की जिम्मेदारी दी गई और जीतने की रणनीति बनाई गई. साथ ही 16 अप्रैल के नामांकन कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेदारी भी दी गई.
इस मौके पर चूरू से पार्टी प्रत्याशी भादरा विधायक बलवान पूनिया ने भी सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. पूनिया ने कहा लोकसभा चुनाव देश की दिशा और दशा तय करने का चुनाव है. यह सबसे बड़ा चुनाव है लेकिन बीजेपी और कांग्रेस सहित कई पार्टियां विकास के मुद्दों पर नहीं बल्कि जुमलों के आधार पर चुनाव लड़ रही है.
जुमलों ने नाम पर जनता का ध्यान असल विकास के मुद्दों से हटाया जा रहा है. आज किसान, जवान, युवा और आम आदमी परेशान है. लेकिन इनकी परेशानी दूर करने की कोई बात नहीं कर रहा है. किसानों को ऋण माफ के नाम से, नोजवान को रोजगार के नाम पर और आम आदमी को हर महीने भत्ता देने के नाम पर वोट डालने के लिए भ्रमित किया जा रहा है.
पप्पू और गप्पू के नाम पर हो रहे है चुनाव
विधायक ने कहा कि इस देश में पप्पू और गप्पू के नाम पर चुनाव हो रहे हैं. असल मुद्दों की बात न कांग्रेस कर रही है और न ही बीजेपी. अगर सीपीआईएम ने चूरू से चुनाव जीता तो आम आदमी की बात संसद में पुरजोर तरीके से उठाई जाएगी.