चूरू. शहर के वार्ड 46 में बुधवार सुबह एक मकान की रसोई में बुजुर्ग दंपती का शव रस्सी के फंदे से झूलता (Churu Elderly Couple Suicide) मिला. सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतरवाकर राजकीय भर्तियां अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. यहां परिजनों के पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम किया गया. पुलिस को मृतकों के परिजनों ने सूचना दी.
कोतवाली थानाधिकारी सतीश कुमार यादव ने खुदकुशी की जानकारी दी. बताया कि वार्ड 46 के पूर्णाराम मेघवाल ने सूचना दी थी कि उसका बड़ा भाई 70 वर्षीय सांवताराम और उसकी पत्नी 65 वर्षीय उमा देवी का शव उनके घर में बनी रसोई में फंदे पर झूल रहा है. मृतक के भाई ने बताया कि दोनों के कोई संतान नहीं थी और सांवताराम काफी लंबे समय से बीमार चल रहा था इसलिए रात को किसी समय दोनों ने घर की रसोई में लोहे के पाइप से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
मोहल्ले के लोगों ने बताया कि सांवताराम मिस्त्री का काम करता था लेकिन पिछले दो साल से उसको कम दिखाई देना शुरू हो गया. दोनों पति पत्नी बीमार रहते थे. उनके कई संतान तो हुई लेकिन छोटी उम्र में ही उनकी मौत हो गई. दोनों को बुढ़ापे का भी डर था. उन्हें फिक्र थी कि बुढ़ापे में उन्हें कोई संभालने वाला नहीं होगा. बीमारी और आर्थिक तंगी की वजह से तंग आकर दोनों ने बीती रात किसी समय मौत को गले लगा लिया (Couple die by Suicide). बुजुर्ग दम्पती के सुसाइड की खबर जिसने भी सुनी वो दंग रह गया.