चूरू. शहर में 8 मई को कोरोना वायरस के 2 संक्रमित मामले आने पर एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन ने शहर के 10 वार्डों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया था. जिला कलेक्टर संदेश नायक ने कुल 8 वार्डों को कंटेनमेंट जोन से शिथिलता प्रदान की है. अब वार्ड 9 और 17 में ही कंटेनमेंट जोन रहेगा.
कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए वार्ड 9 और 17 के नागरिक अपने घरों में ही रहेंगे. कोई भी व्यक्ति बगैर परमिशन के इस क्षेत्र से न तो बाहर से आ सकेगा ना ही इस क्षेत्र से बाहर जा सकेगा, लेकिन चिकित्साकर्मी, पुलिसकर्मी, एंबुलेंस और अन्य व्यक्ति को आदेश की पालना में आने-जाने की अनुमति दी गयी है. इनके अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति के आगमन पर पूर्ण पाबंदी रहेगी.
नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई होगी
वार्ड 9 और 17 के इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के बाद नागरिकों को जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए निर्देशों का पालन करना होगा. निर्देशों का उल्लंघन करने पर प्रशासन की ओर से राजस्थान महामारी रोग अध्यादेश और आपदा प्रबंधन अधिनियम के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- चूरू में 4 नए कोरोना पॉजिटिव केस, कुल मरीजों की संख्या बढ़कर पहुंची 16 पर
सूरत से लौटे थे पॉजिटिव प्रवासी
8 मई को सूरत से लौटे प्रवासियों में से दो व्यक्तियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन ने शहर के दस वार्डों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर पूरी तरह से सील कर दिया था. जिससे करीब 25 हजार लोग प्रभावित हो रहे थे. अब शहर के 8 वार्डों को कंटेनमेंट जोन से बाहर किया गया है.
बड़ी संख्या में लिए थे सैंपल
संक्रमित व्यक्तियों के परिवार के सदस्यों और संपर्क में आए अन्य लोगों के चिकित्सा विभाग की ओर से बड़ी संख्या में सैंपल लिए गये थे. संदिग्ध लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन भी किया गया था.