चूरू. शिक्षा विभाग की भूल का मामला सामने आया है. विभाग ने मृत प्रधानाचार्य का दो बार ट्रांसफर कर दिया. प्रधानाचार्य प्रकाश चंद वर्मा कोरोना से संक्रमित थे. एक महीने पहले ही उनकी मौत हो गई. लेकिन शिक्षा विभाग की ताजा जारी ट्रांसफर लिस्ट में उनका दो बार ट्रांसफर किया गया.
क्या है पूरा मामला
कार्यालय निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर ने 2 फरवरी को संशोधित तबादला सूची जारी की थी. प्रकाश चंद वर्मा का ट्रांसफर पहले जैसलमेर की गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल से चूरू के तारानगर के गांव झाड़सर छोटा की गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुआ. उसके बाद संशोधित तबादला सूची में उनका ट्रांसफर तारानगर के झाड़सर गांव की गवर्मेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल से सरदारशहर तहसील के गांव राणासर जेतासर की गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कर दिया गया.
पढे़ं: सचिन पायलट ने जिस हाइब्रिड फॉर्मूले का किया था विरोध, उसका कांग्रेस ने पहली बार यहां किया इस्तेमाल
जिला शिक्षा अधिकारी लालचंद ने कहा कि हो सकता है कि मृतक प्रधानाचार्य के परिजनों ने विभाग को उनकी मौत से अवगत नहीं करवाया हो. जिसके चलते यह भूल हुई है. उन्होंने बताया कि ऐसे मामलों में परिजनों को विभाग को पत्र लिखकर मौत की सूचना देनी होती है. जिसके बाद उक्त कर्मचारी की सेवा समाप्त की जाती है.