ETV Bharat / state

चूरू में पारा @50 डिग्री...रेत पर सिक गया पापड़

राजस्थान का चूरू अपनी गर्मी लिए देश में ही नहीं विश्व भर में प्रसिद्ध है. मई महीनें में ही यहां का तापमान 50 डिग्री तक पहुंच गया. गर्मी इतनी की चूरू की रेत पर पापड़ तक सिक जाएं. अगर यकीन नहीं तो देखिए ईटीवी भारत की ये एक्सक्लूसिव खबर

रेत पर सिका पापड़, papad baked on sand
गर्मी इतनी की रेत पर सिक गया पापाड़
author img

By

Published : May 27, 2020, 8:21 PM IST

चुरू. ये जो खबर हम आपको बताने जा रहे हैं, शायद आपको विश्वास न हो. लेकिन जैसे ही आप खबर में लगी वीडियो को देखेंगे तो आप विश्वास कर लेगें. दरअसल, बात कुछ यूं है की आग बरसाने वाली इस गर्मी में चूरू का तापमान 50 डिग्री है. गर्मी इतनी कि जिस पापड़ को हम घरों में गैस पर सेंकते हैं वो पापड़ चूरू की चिलचिलाती गर्मी में यहां के रेतों पर चंद मिनटों में सिक रहे हैं.

गर्मी इतनी की रेत पर सिक गया पापाड़

रेत पर सिका पापड़

जब ईटीवी भारत की टीम को इस खबर के बारे में पता चला तो हमने भी यहां जाकर इस खबर की पड़ताल करने की सोची. जब हम चूरू पहुंचे तो इस पड़ताल में हमारा साथ दिया राजकीय लोहिया महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर जेबी खान ने. इन दिनों गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. बीते मंगलवार को जहां चूरू देश का सबसे गर्म शहर रहा तो वहीं विश्व का यह दूसरा सबसे गर्म शहर रहा. मंगलवार को तापमान के यहां अर्द्धशतक लगाने के बाद बुधवार को भी यहां दूसरे दिन तापमान 50 डिग्री के करीब दर्ज किया गया. देश के सबसे गर्म शहर चूरू में इन दिनों आसमान से अंगारे बरस रहे हैं. यहां पिछले एक सप्ताह से तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.

पढ़ेंः कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ये है रेलवे का मास्टर प्लान...यहां देखें

बात अगर साल 2019 की करे तो 1 जून को यहां का तापमान 50.8 डिग्री दर्ज किया गया था. लेकिन इस बार एक सप्ताह पहले ही तापमान ने यहां अपने गर्म तेवर दिखा दिए. भीषण गर्मी ने अपने ही पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. लगातार दूसरे दिन भी यहां का तापमान 50 डिग्री के करीब दर्ज किया गया. जिसके बाद शहर की सड़कों पर वीरानी छा गई. नगर परिषद ने तपती धरती पर पानी का छिड़काव करवाया लेकिन रौद्र रूप धारण किए सूर्य के आगे ये नुस्खा भी काम न आया. जब हमने इस खबर की पड़ताल की तो वाकई चूरू की रेत पर महज 5 मिनटों में पापड़ सिक गया. जिससे हमे भी यकीन हो गया की चूरू यूं ही नहीं अपनी गर्मी के लिए विश्वविख्यात है.

चुरू. ये जो खबर हम आपको बताने जा रहे हैं, शायद आपको विश्वास न हो. लेकिन जैसे ही आप खबर में लगी वीडियो को देखेंगे तो आप विश्वास कर लेगें. दरअसल, बात कुछ यूं है की आग बरसाने वाली इस गर्मी में चूरू का तापमान 50 डिग्री है. गर्मी इतनी कि जिस पापड़ को हम घरों में गैस पर सेंकते हैं वो पापड़ चूरू की चिलचिलाती गर्मी में यहां के रेतों पर चंद मिनटों में सिक रहे हैं.

गर्मी इतनी की रेत पर सिक गया पापाड़

रेत पर सिका पापड़

जब ईटीवी भारत की टीम को इस खबर के बारे में पता चला तो हमने भी यहां जाकर इस खबर की पड़ताल करने की सोची. जब हम चूरू पहुंचे तो इस पड़ताल में हमारा साथ दिया राजकीय लोहिया महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर जेबी खान ने. इन दिनों गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. बीते मंगलवार को जहां चूरू देश का सबसे गर्म शहर रहा तो वहीं विश्व का यह दूसरा सबसे गर्म शहर रहा. मंगलवार को तापमान के यहां अर्द्धशतक लगाने के बाद बुधवार को भी यहां दूसरे दिन तापमान 50 डिग्री के करीब दर्ज किया गया. देश के सबसे गर्म शहर चूरू में इन दिनों आसमान से अंगारे बरस रहे हैं. यहां पिछले एक सप्ताह से तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.

पढ़ेंः कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ये है रेलवे का मास्टर प्लान...यहां देखें

बात अगर साल 2019 की करे तो 1 जून को यहां का तापमान 50.8 डिग्री दर्ज किया गया था. लेकिन इस बार एक सप्ताह पहले ही तापमान ने यहां अपने गर्म तेवर दिखा दिए. भीषण गर्मी ने अपने ही पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. लगातार दूसरे दिन भी यहां का तापमान 50 डिग्री के करीब दर्ज किया गया. जिसके बाद शहर की सड़कों पर वीरानी छा गई. नगर परिषद ने तपती धरती पर पानी का छिड़काव करवाया लेकिन रौद्र रूप धारण किए सूर्य के आगे ये नुस्खा भी काम न आया. जब हमने इस खबर की पड़ताल की तो वाकई चूरू की रेत पर महज 5 मिनटों में पापड़ सिक गया. जिससे हमे भी यकीन हो गया की चूरू यूं ही नहीं अपनी गर्मी के लिए विश्वविख्यात है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.