सादुलपुर (चूरू). सादुलपुर में हरियाणा से तस्करी कर गुजरात ले जाई जा रही शराब से भरी एक बस को जब्त कर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जब्त शराब की अनुमानित कीमत दस लाख रुपए पुलिस ने आंकी है.
पढ़ेंः पटवारियों की पेन डाउन हड़ताल जारी, काम के लिए भटक रहे लोग
शराब तस्करों ने बस में एक स्पेशल केबिन भी बना रखा था एसआई जोगेंद्र सिंह ने बताया कि डीएसटी टीम को मुखबिर से मिली सूचना पर राष्ट्रीय राजमार्ग 709 पर स्थित गांव थिरपाली बड़ी के निकट बस को जप्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया कि बस में अंग्रेजी शराब के विभिन्न ब्रांड सहित लगभग 100 कार्टन शराब बरामद की गई है. पुलिस के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने हरियाणा से शराब भरकर गुजरात ले जाना बताया है. बस में चालक ओर परिचालक के अलावा कोई यात्री नही था. सिर्फ शराब तस्करी का इस्तेमाल करना ही बताया गया है.
शराब तस्करों ने यात्री बस इस प्रकार तैयार की है जिस पर पुलिस को भी किसी प्रकार का शक नहीं होता. थानाधिकारी संजय पुनिया ने बताया में की आरोपियों से पूछताछ कर मामले में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाएगी.