चूरू. जिला मुख्यालय के कच्चे बस स्टैंड पर सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब शराब के नशे में धुत एक चालक ने यात्रियों से भरी बस को सब्जी की थड़ियों पर चढ़ा दिया. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों की भीड़ ने शराबी बस चालक को बस से उतारा. इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई.
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शराबी चालक को अपने कब्जे में लिया. पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर उसके राजकीय भर्तिया अस्पताल में मेडिकल करवाया. हादसे में गनीमत रही की बस में बैठी सवारियों के चोट नहीं आई. वहीं, जिन थड़ियों पर शराबी ने बस को चढ़ाया उनके दुकानदारों ने दुकानें बंद कर रखी थी.
जानकारी के अनुसार शराबी युवक गांव जोड़ी का निवासी रिछपाल है. शराब के नशे में धुत आरोपी ने बस को बैक किया तो सब्जी की दो दुकानों को तोड़ते हुए बस पीछे तक चली गई. हादसे में एक सब्जी विक्रेता को मामूली चोटें आई है तो पूरे हादसे में गनीमत यह भी रही कि शराब के नशे में धुत चालक बस को बस स्टैंड से निर्धारित रूट के लिए बस को लेकर रवाना नहीं हुआ. वरना एक शराबी की चालक की लापरवाही की कीमत कई सवारियों को अपनी जान देकर कीमत चुकानी पड़ सकती थी.