चूरू. जिले में मॉडिफाइड लॉकडाउन के दौरान दवाओं की होम डिलीवरी के लिए नई व्यवस्था की गई है. इसके तहत दूसरे शहरों में इलाज कराने वालों को सुविधा होगी. अगर उनका इलाज जयपुर या बीकानेर जैसे शहरों के डॉक्टर कर रहे हों और उनकी दवा सिर्फ वहीं मिल सकती हो तो इन शहरों से भी दवा उपलब्ध करा दी जाएगी. लोगों को उसकी जरूरत की दवाई उपलब्ध कराने के लिए समन्वयक नियुक्त किए गए हैं. उनको कॉल करके कोई भी व्यक्ति अपनी जरूरत की दवा घर बैठे मंगवा सकता है.
पढ़ें:जोधपुर: ईरान से आए 200 भारतीयों को सेना के विशेष विमान से भेजा घर
जिला कलेक्टर संदेश नायक की पहल पर जिले में दवाओं की होम डिलीवरी के लिए ये नई व्यवस्था की गई है. जिला कलेक्टर संदेश नायक के निर्देशानुसार जिले में लोगों को उसकी जरूरत की दवाई उपलब्ध कराने के लिए समन्वयक नियुक्त किए गए हैं. उनको कॉल करके कोई भी व्यक्ति अपनी जरूरत की दवा घर बैठे मंगवा सकता है.
जिला कलेक्टर संदेश नायक ने कहा है कि लोगों को किसी भी प्रकार की दवा जिल में नहीं मिलने पर वाहन के पास के लिए आवेदन करने की बजाय समन्वयकों को कॉल करके अपना आर्डर लिखवाना चाहिए. जल्द से जल्द व्यक्ति के घर तक दवा पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा या नजदीकी मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध करवा दी जाएगी.
पढ़ें: ईटीवी भारत के सवाल पर बोले गहलोत, कहा- पाक विस्थापितों को मिला राशन
सहायक औषधि नियंत्रक जितेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि जिले में इसके लिए नरेंद्र सुरोलिया (मोबाइल नंबर-9829687456), अभिषेक अग्रवाल (मोबाइल नंबर- 9413675424), ईश्वर सिंह (मोबाइल नंबर- 9413076742) और आशीष गोयल (मोबाइल नंबर- 9414235799) को समन्वयक बनाया गया है. औषधि नियंत्रण अधिकारी चंद्रकांत शर्मा को कंट्रोल रूम समन्वयक बनाया गया है. डीसीओ चंद्रकांत शर्मा ने बताया कि अब तक 100 से अधिक लोगों को उनके डिमांड पर बाहर से दवा मंगवाकर उपलब्ध कराई जा चुकी है.