ETV Bharat / state

रियलिटी चेक : सरकारी दफ्तर में अफसर पी रहे RO का पानी, आम लोगों के लिए है गंदगी से भरी टंकी - Rajasthan News

चूरू के जिला कलेक्ट्रेट के अटल सेवा केंद्र में संचालित जिला परिषद के भारत निर्माण सेवा केंद्र और सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के भवनों में लगी पानी की टंकियों की सफाई को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने रियलिटी चेक किया. जिसमें परिसर में आने वाले लोगों के उपयोग और पीने के पानी वाली टंकियां गंदी मिलीं. जिससे आम लोगों को बीमारी होने की संभावना है.

ऑफिस की टंकिया गंदी, Office tank dirty, Government office tank in Churu
ऑफिस की गंदी टंकियों का रियलिटी चेक
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 11:38 PM IST

चूरू. सरकार और प्रशासन की जिम्मेदारी है, कि लोगों को स्वस्थ रखने के लिए आसपास साफ-सफाई बनाए रखें. लेकिन यहां क्षेत्र को साफ-सुथरा रखना तो दूर आलम यह है, कि प्रशासनिक कार्यालयों में ही साफ सफाई नहीं है. जिला कलेक्ट्रेट के अटल सेवा केंद्र में संचालित जिला परिषद के भारत निर्माण सेवा केंद्र और सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के भवनों में लगी पानी की टंकियां इतनी गंदी हैं, कि इसका पानी पीना तो दूर हाथ-मुंह धोने के काम में लेना भी खतरनाक साबित होगा. ईटीवी भारत ने अपने रियलिटी चेक में इन पानी की टंकियों का हाल जाना.

ऑफिस की गंदी टंकियों का रियलिटी चेक

बता दें, कि चूरू जिला कलेक्ट्रेट परिसर में आम लोग पीने के लिए इन टंकियों के पानी का उपयोग करते हैं. लोग बिना जानकारी के गंदी टंकियों का पानी पी रहे हैं. लेकिन विभाग के अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान ही नहीं है. ऐसे ही हालात एसपी ऑफिस, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय और दूसरे कार्यालयों के भी हैं.

ये पढ़ेंः स्पेशल: यहां तो हाल-बेहाल, CHC के पीछे खुलेआम गलियों में फेंका जा रहा Biomedical waste

अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए है प्यूरीफायर

जिला कलेक्टर कार्यालय में अधिकारियों के पीने के लिए आरओ वाटर, प्यूरीफायर लगे हुए हैं. लेकिन कार्यालय में आने वाली आम जनता को टंकी का गंदा पानी पीना पड़ता है. वहीं दूसरी तरफ अधिकारियों को इसकी जानकारी भी नहीं है, कि पानी की टंकियों की सफाई हो रही है या नहीं.

अधिकारी बोले, 'हमें जानकारी नहीं'

वहीं इसको लेकर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामस्वरूप चौहान ने कहा कि जिला परिषद कार्यालय की पानी की टंकियों की सफाई नहीं हो रही है. इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. वह इस मामले में जांच करवाएंगे और टंकियों की सफाई करवाएंगे. अगर कहीं से टूट-फूट है तो उसे भी ठीक कराया जाएगा.

सूचना प्रौद्योगिकी व संचार विभाग के सहायक निदेशक ने कहा, कि टंकियों को साफ करने की जिम्मेदारी किस व्यक्ति की है, इसकी भी जांच होगी. जल्द ही टंकियों की सफाई करवा दी जाएगी.

ये पढ़ेंः जैसलमेर : पक्षी पर्यटन को लग सकते हैं पंख, बर्ड फेयर में पहली बार दिखे 36 प्रजातियों के 1545 प्रवासी पक्षी

दूषित पानी से होती है बीमारियां

राजकीय डीबी अस्पताल के डॉक्टर नितेश तोषण ने बताया कि दूषित पानी पीने से उल्टी दस्त के साथ ही पेट की बीमारियां होने की संभावना ज्यादा रहती है. लंबे समय तक दूषित पानी पीने से लीवर भी खराब हो सकता है. टाइफाइड जैसी बीमारी भी दूषित पानी से होने की संभावना रहती है. ऐसे में इन सरकारी ऑफिसों में जाने वाले आम लोगों की सेहत और स्वास्थ्य की ओर किसी भी अधिकारी का कोई ध्यान ही नही है. यहां आने वाले लोग इन गंदी टंकियों का पानी पीने को मजबूर हैं.

चूरू. सरकार और प्रशासन की जिम्मेदारी है, कि लोगों को स्वस्थ रखने के लिए आसपास साफ-सफाई बनाए रखें. लेकिन यहां क्षेत्र को साफ-सुथरा रखना तो दूर आलम यह है, कि प्रशासनिक कार्यालयों में ही साफ सफाई नहीं है. जिला कलेक्ट्रेट के अटल सेवा केंद्र में संचालित जिला परिषद के भारत निर्माण सेवा केंद्र और सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के भवनों में लगी पानी की टंकियां इतनी गंदी हैं, कि इसका पानी पीना तो दूर हाथ-मुंह धोने के काम में लेना भी खतरनाक साबित होगा. ईटीवी भारत ने अपने रियलिटी चेक में इन पानी की टंकियों का हाल जाना.

ऑफिस की गंदी टंकियों का रियलिटी चेक

बता दें, कि चूरू जिला कलेक्ट्रेट परिसर में आम लोग पीने के लिए इन टंकियों के पानी का उपयोग करते हैं. लोग बिना जानकारी के गंदी टंकियों का पानी पी रहे हैं. लेकिन विभाग के अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान ही नहीं है. ऐसे ही हालात एसपी ऑफिस, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय और दूसरे कार्यालयों के भी हैं.

ये पढ़ेंः स्पेशल: यहां तो हाल-बेहाल, CHC के पीछे खुलेआम गलियों में फेंका जा रहा Biomedical waste

अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए है प्यूरीफायर

जिला कलेक्टर कार्यालय में अधिकारियों के पीने के लिए आरओ वाटर, प्यूरीफायर लगे हुए हैं. लेकिन कार्यालय में आने वाली आम जनता को टंकी का गंदा पानी पीना पड़ता है. वहीं दूसरी तरफ अधिकारियों को इसकी जानकारी भी नहीं है, कि पानी की टंकियों की सफाई हो रही है या नहीं.

अधिकारी बोले, 'हमें जानकारी नहीं'

वहीं इसको लेकर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामस्वरूप चौहान ने कहा कि जिला परिषद कार्यालय की पानी की टंकियों की सफाई नहीं हो रही है. इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. वह इस मामले में जांच करवाएंगे और टंकियों की सफाई करवाएंगे. अगर कहीं से टूट-फूट है तो उसे भी ठीक कराया जाएगा.

सूचना प्रौद्योगिकी व संचार विभाग के सहायक निदेशक ने कहा, कि टंकियों को साफ करने की जिम्मेदारी किस व्यक्ति की है, इसकी भी जांच होगी. जल्द ही टंकियों की सफाई करवा दी जाएगी.

ये पढ़ेंः जैसलमेर : पक्षी पर्यटन को लग सकते हैं पंख, बर्ड फेयर में पहली बार दिखे 36 प्रजातियों के 1545 प्रवासी पक्षी

दूषित पानी से होती है बीमारियां

राजकीय डीबी अस्पताल के डॉक्टर नितेश तोषण ने बताया कि दूषित पानी पीने से उल्टी दस्त के साथ ही पेट की बीमारियां होने की संभावना ज्यादा रहती है. लंबे समय तक दूषित पानी पीने से लीवर भी खराब हो सकता है. टाइफाइड जैसी बीमारी भी दूषित पानी से होने की संभावना रहती है. ऐसे में इन सरकारी ऑफिसों में जाने वाले आम लोगों की सेहत और स्वास्थ्य की ओर किसी भी अधिकारी का कोई ध्यान ही नही है. यहां आने वाले लोग इन गंदी टंकियों का पानी पीने को मजबूर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.