चूरू. जिले की दूधवाखारा थाना पुलिस ने एक ट्रक सहित शातिर डोडा पोस्त तस्करों को गिरफ्तार किया है. एनएच-52 पर नाकाबंदी के दौरान दूधवाखारा थाना पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने चूरू से राजगढ़ की ओर जा रहे ट्रक को रोक तलाशी ली, तो ट्रक में कच्चे केलों की आड़ में डोडा पोस्त की तस्करी की जा रही थी.
शातिर तस्करों ने पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए तस्करी का यह नया तरीका अख्तियार किया था. बता दें कि इससे पहले दूधवाखारा थाना पुलिस दवाइयों और धागों की आड़ में तस्करी किए जा रहे डोडा पोस्त को बरामद कर चुकी हैं.
थानाधिकारी रामविलास विश्नोई के नेतृत्व में हुई इस कारवाई में पुलिस ने पंजाब निवासी आरोपी जगजीत सिंह और अमनदीप सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस के प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि जब्त डोडा पोस्त अकलेरा झालावाड़ से संगरूर पंजाब ले जाया जा रहा था.
पुलिस ने मामले में कारवाई करते हुए दूधवाखारा थाना में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर मामले की जांच रतन नगर थाना अधिकारी लूणकरण सिंह को सौंपी है. जब्त डोडा पोस्त का बाजार मूल्य एक लाख 20 हजार के करीब बताया जा रहा है. वहीं पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही कि आरोपी यह नशे की खेप किसके इशारे पर ले जा रहे थे और आगे किसे सप्लाई करने जा रहे थे.