चूरू. शुक्रवार को दसवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में जिला मुख्यालय के राजकीय लोहिया कॉलेज में 'मजबूत लोकतंत्र के लिए निर्वाचन साक्षरता' थीम पर आधारित जिला स्तरीय समारोह का आयोजित हुआ. जिला निर्वाचन अधिकारी संदेश नायक ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
बता दें कि जिले भर के समस्त राजकीय कार्यालयों में मतदाता जागरूकता शपथ समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी संदेश नायक ने कलेक्ट्रेट में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलवाई.
समारोह में जिला निर्वाचन अधिकारी ने नव मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र प्रदान किए. साथ ही विधानसभा क्षेत्रों में निर्वाचन कार्य करने वाले उत्कृष्ट कार्मिकों को सम्मानित किया. कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी अवि गर्ग ने जहां निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी दी. वहीं जनसंपर्क सहायक निदेशक अजय कुमार ने मतदान दिवस के महत्व से युवाओं को अवगत करवाया.
पढ़ें: चूरू: गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर, मंत्री भंवर लाल मेघवाल होंगे मुख्य अतिथि
इस अवसर पर कॉलेज स्टूडेंट ने नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम 'आदियोगी' मतदान जागरूकता विषयक, प्रेरणा गीत, कविताओं की प्रस्तुति दी. समारोह को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर संदेश नायक ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और एक ही समय में स्वतंत्र हुए अनेक देशों की तुलना में भारत ने खुद को मजबूत लोकतंत्र के तौर पर साबित भी किया है.