चूरू. जिला खेल स्टेडियम में विकास के नाम पर कितने ही खर्च हो जाए, लेकिन करोड़ों रुपए खर्च करके भी यहां खिलाड़ियों को लाभ नहीं मिल रहा है. यहां सिंथेटिक बास्केटबॉल कोर्ट, फुटबॉल पफ सिस्टम, सीटिंग स्टेप्स विद रूम आदि का खिलाड़ियों को लाभ नहीं मिल रहा है.
मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2015-16 में स्टेडियम के विकास और संधारण कार्य के लिए 2.25 करोड़ रुपए आवंटित हुए थे, जिसके तहत यहां बास्केटबॉल ग्राउंड, फुटबॉल पफ सिस्टम, सीटिंग स्टेप्स विद रूम लॉन आदि का कार्य किया गया था.
पढ़ें- Exclusive: हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय की फर्जी वेबसाइट, प्रशासन कराएगा FIR दर्ज
जिला खेल अधिकारी ने ही इनके निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं. इतना ही नहीं 37.50 लाख रुपए के लॉन का कार्य तो इतने साल बीत जाने के बाद भी शुरू नहीं हो पाया है. कार्यकारी एजेंसी आरएसआरडीसी की ओर से ठेकेदार फर्म से यह कार्य करवाया गया था.
जिला खेल अधिकारी ईश्वर सिंह लांबा की शिकायत के बाद शनिवार को जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के गावंडे ने निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. जिला कलेक्टर ने बताया कि आरएसआरडीसी की ओर से करवाए गए निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर आरएसआरडीसी को निर्देशित किया गया है.