चूरू. सुजानगढ़ विधानसभा में होने वाले उप चुनाव की तारीखों का भले ही निर्वाचन आयोग ने अभी ऐलान न किया हो. लेकिन जिले में प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी अपने स्तर पर चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं.
इसी कड़ी में कलेक्ट्रेट सभागार में सेक्टर अधिकारियों को ईवीएम और वीवीपेट की ट्रेनिंग दी गई. सेक्टर अधिकारियों ने इन मशीनों पर खुद भी वोट डालकर देखा और मास्टर ट्रेनर से मशीनों के बारे में जानकारी ली. इस दौरान ईवीएम और वीवीपेट के प्राथमिक स्तर पर परीक्षण व रख-रखाव, चुनाव सामग्री के आंकलन, आईटी से संबंधित विभिन्न मुद्दों और सेक्टर अधिकारियों को उनके कर्तव्य एवं भूमिका के साथ-साथ मतदान प्रक्रिया बूथ की व्यवस्थाओं आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता रफीक मंडेलिया ने महिला प्रदेशाध्यक्ष और राजगढ़ विधायक को लेकर दिया ये बयान...
मास्टर ट्रेनर डॉ. जेबी खान ने प्रशिक्षण एवं चुनाव की विभिन्न बारीकियों से इन्हें अवगत कराया और कहा कि चुनावी कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरतें. सतर्कता और सजगता के साथ दायित्व को संपादित करें. इस दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रकोष्ठ के सहायक प्रभारी, उपविधि परामर्शी ने विभिन्न वैधानिक प्रावधानों की जानकारी दी. मास्टर ट्रेनर सहायक निदेशक ने पेड न्यूज मॉनिटरिंग और विज्ञापन के बारे में विस्तार से बताया.